Pratapgarh News: ग्रामीण इलाकों में लगातार पैंथर की बनी हुई है मूवमेंट, बीती रात हड़मतिया जागीर गांव में दिखा पैंथर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2451379

Pratapgarh News: ग्रामीण इलाकों में लगातार पैंथर की बनी हुई है मूवमेंट, बीती रात हड़मतिया जागीर गांव में दिखा पैंथर

Pratapgarh News: छोटी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार पैंथर की मूवमेंट बनी हुई है. पैंथर आए दिन मवेशियों को अपना शिकार बन रहा है. पैंथर की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Pratapgarh News: ग्रामीण इलाकों में लगातार पैंथर की बनी हुई है मूवमेंट, बीती रात हड़मतिया जागीर गांव में दिखा पैंथर

Pratapgarh News: छोटी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार पैंथर की मूवमेंट बनी हुई है. पैंथर आए दिन मवेशियों को अपना शिकार बन रहा है. पैंथर की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अब बीती रात हड़मतिया जागीर गांव में पैंथर की मूवमेंट देखी गई है.

ग्रामीणों ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से पैंथर की मूवमेंट बढ़ गई है. पैंथर कई मवेशियों को भी अपना शिकार बन चुका है. इसके साथ ही पैंथर के हमले में एक युवक भी घायल हो चुका है. अब एक बार फिर हड़मतिया जागीर गांव में पैंथर की मूवमेंट नजर आने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.

 स्थानीय निवासियों ने बताया कि शनिवार देर रात को गांव के बाहर पैंथर नजर आया. लोगों ने पैंथर का वीडियो भी बनाया। इधर गांव के नजदीक पैंथर नजर आने से ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है और ग्रामीणों ने अपने बच्चों और जानवरों को घर के अंदर रखने का फैसला किया है.

पैंथर के नजर आने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग ने पैंथर को ट्रैक करने के लिए एक टीम भी गठित की है. इधर लगातार पैंथर की मूवमेंट होने से वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे भी लगाए हैं लेकिन अभी भी पैंथर वन विभाग की पकड़ से दूर है. इसके चलते ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द पैंथर को पकड़ने की मांग की है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news