खेत पर पानी की मोटर स्टार्ट करने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गई. अनीता को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया.
Trending Photos
Pratapgarh: प्रतापगढ़ में कृषि कार्य करने के दौरान एक महिला किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. महिला खेत पर पानी की मोटर स्टार्ट कर रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया है मामले की जांच जारी है.
कोतवाली थाने के जांच अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के आंबाडोली गांव के रहने वाले कैलाश मीणा की पत्नी अनीता मीणा विद्युत आपूर्ति चालू होने की सूचना मिलने पर अपने ही खेत पर फसलों को पानी पिलाने के लिए गई थी. खेत पर पानी की मोटर स्टार्ट करने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गई. अनीता को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कैलाश ने प्रकरण दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया है.
Reporter- Vivek Upadhyaya