Rajasthan News: मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लोकार्पण से पहले ही खुली घटिया निर्माण की पोल, 8 साल बाद मिल रहे फ्लैटों का गिर रहा प्लास्टर, दीवारों में आ रही दरारें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2417104

Rajasthan News: मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लोकार्पण से पहले ही खुली घटिया निर्माण की पोल, 8 साल बाद मिल रहे फ्लैटों का गिर रहा प्लास्टर, दीवारों में आ रही दरारें

नाथद्वारा के धारचा गौरव पथ रोड़ पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बने मकान का लोकार्पण कर दिया गया. नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने 15 लाभार्थियों को फ्लेट के कागज सौपकर बधाई दी.

Rajasthan News: मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लोकार्पण से पहले ही खुली घटिया निर्माण की पोल, 8 साल बाद मिल रहे फ्लैटों का गिर रहा प्लास्टर, दीवारों में आ रही दरारें

Rajasmand News: नाथद्वारा के धारचा गौरव पथ रोड़ पर मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बने मकान का लोकार्पण कर दिया गया. नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने 15 लाभार्थियों को फ्लेट के कागज सौपकर बधाई दी. लेकिन लोकार्पण से पहले ही मकानों में दरारें व टूटफूट को लेकर लाभार्थियों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पालिका आयुक्त, भाजपा नगर अध्यक्ष व ठेकेदार ने मंच से इस पर सफाई दी. लाभार्थियों मीठालाल मोची ने बताया कि सिलन युक्त कमरे, दीवरों पर दरारे, लटके बिजली के तार, टूटे दरवाजे, गिरता प्लास्टर वाले मकान पालिका सौंपने जा रही है. लगभग 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद मिल रहे मकान को देखकर अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. 

वहीं पालिकाध्यक्ष मनीष राठी ने भी इसे लेकर मंच से ही अधिकारियों से ठेकेदार को मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद ही फ्लैट हस्तांतरण करने के लिए पाबंद करने की बात कही, जिसके बाद पालिका आयुक्त बृजेश राय, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा व हेमा कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार ने मंच से इस पर सफाई देते हुए सात दिनों में मरम्मत कार्य करवाकर लोगों को हस्तांतरित करने की बात कही.

Ajmer News: अजमेर के CUR में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में राज्यपाल बागड़े ने की शिरकत, कहा- शिक्षा स्वस्थ समाज की...'

ठेकेदार पटेल ने बताया कि वर्ष 2015 में योजना बनी थी लेकिन जमीन का हस्तांतरण 2017 में हुए फिर 2019 में कोरोना के चलते निर्माण कार्य रुक गया। इस कारण से ज्यादा समय लग गया, निर्माण गुणवत्तापूर्ण हुए है फिर भी कुछ समस्याएं है, तो उनका निदान किया जाएगा. नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह ने सभी लाभार्थियों को नवीन आवास मिलने पर बधाई देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ठेकेदार से सम्पर्क करने व समाधान नही होने पर उनसे संपर्क करने की बात कही.

Kanhaiyalal Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को जमानत मिलने के बाद मंत्री बेढम का बड़ा बयान, बोले- कहां कमी...'

उन्होंने मौके पर ही ठेकेदार व अधिकारियों को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश भी दिए।बता दें की लगभग 8 सालों से मकान मिलने के लंबे इंतजार के बाद अब 480 लाभार्थियों को नगर पालिका द्वारा जो आवास दिए जा रहे हैं, वो अधूरे हैं. मकान में सिलन आ रही है. बिजली के तार खूले लटक रहे है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है. कई आवास के दरवाजे टूटे गए है. जगह-जगह प्लास्टर गिर रहा है. कई जगह बिजली के तार लगाकर प्वाइंट छोड दिए है. एक कमरे में कई तरह की डिजाईन की टाइल्स लगा दि गई है. छतों पर पानी भर रहा है. आधे अधूरे आवास देख कर लाभार्थीयों को ऐसे मकान लेने का मन नहीं हो रहा है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news