Rajsamand News: राजसमंद जिले में पिछले कुछ समय से स्कूलों में बालिकाओं से छेड़छाड़ और अश्लीलता के मामले सामने आने के बाद जिला शर्मिंदगी महसूस करने लगा है. ऐसे में अब ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राजसमंद की केलवाड़ा थाना पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है.
Trending Photos
Rajsamand News: राजसमंद जिले में पिछले कुछ समय से स्कूलों में बालिकाओं से छेड़छाड़ और अश्लीलता के मामले सामने आने के बाद जिला शर्मिंदगी महसूस करने लगा है. ऐसे में अब ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राजसमंद की केलवाड़ा थाना पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. थानाधिकारी ने बीट कांस्टेबल को अपने क्षेत्र के स्कूलों में महिला कांस्टेबल के साथ जाकर बालक बालिकाओं से संवाद करने और उनकी परेशानियां समझने की जिम्मेदारी दी है.
स्कूल में जाकर विद्यार्थियों से कर रहे हैं संवाद
थानाधिकारी विशाल गवारिया ने बताया कि बीट कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद कर रहे हैं. वहीं महिला कांस्टेबल बालिकाओं को गुड टच और बेड टच की जानकारी देगी. महिला कांस्टेबल प्रत्येक बालिका से अकेले में बातचीत करेगी और उसके साथ होने वाले व्यवहार और अप्रिय घटना की जानकारी लेगी.
समस्या के समाधान पर की जाएगी चर्चा
इस दौरान कुछ भी गलत नजर आने पर छात्रा के परिजन और स्कूल स्टाफ को बुलाकर समस्या के समाधान पर चर्चा की जाएगी. जिससे कुछ गलत होने से रोका जा सके. थानाधिकारी ने बताया कि इस अभियान की समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. जिले में केलवाड़ा थाना क्षेत्र में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः शिक्षक दिवस पर मौका नहीं चूके शिक्षा मंत्री मदन दिलावर!इस अंदाज में कही अपने दिल...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!