नगर परिषद की ओर से इस सर्विस रोड को चौड़ा करते हुए इसके मोड़ को कम करने का निर्णय किया गया.
Trending Photos
Rajsamand: राजसमंद शहर से पीपरड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर पीपरड़ा चुंगीनाके के पास स्थित ओवरब्रिज निर्माण के बाद सर्विस रोड काफी संकड़ी होने और यहां तेज मोड़ के कारण हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है. ऐसे में नगर परिषद की ओर से इस रोड को चौड़ी करवाने का कार्य किया जा रहा है. नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने बताया कि राजसमंद-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे 758 से शहर के टीवीएस चौराहा की तरफ आने वाली सड़क पर राजमार्ग के फोरलेन में तब्दिल किए जाने दौरान ओवरब्रिज का निर्माण किया गया था.
इसके बाद यहां ओवरब्रिज के नीचे नाथद्वारा से शहर की ओर आने वाले मार्ग पर सर्विस रोड बनाई थी. यह सर्विस रोड काफी संकड़ी होने के साथ ही यहां पर काफी घुमावदार मोड़ होने के कारण वाहन चालकों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. साथ ही यहां पर हर समय हादसे की आंशका भी बनी रहती है.
ऐसे में इस मार्ग को चौड़ा करने की क्षेत्रवासियों के साथ ही शहरवासियों के द्वारा भी लम्बे समय से मांग की जा रही थी. इसको लेकर नगर परिषद की ओर से इस सर्विस रोड को चौड़ा करते हुए इसके मोड़ को कम करने का निर्णय किया गया.
इसके तहत परिषद ने इस कार्य के लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी से निर्माण कार्य के लिए मांगी गई अनुमति मिलने के बाद यहां रोड को पर्याप्त चौड़ाई देने के साथ ही मोड़ को कम करने का कार्य तेजी से चल रहा है.
इससे इस रोड पर रात के समय भी वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि इस रोड के चौड़ी होने से यहां ब्लैक स्पॉट भी खत्म हो जाएगा.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 की सर्विस रोड के साथ ही यहां पर बनी नहर को भी डाइवर्ट किया जा रहा है. सभापति टांक ने बताया कि ओवरब्रिज के पास की सर्विस रोड शहर में प्रवेश का भी प्रमुख मार्ग है. ऐेसे में इस रोड के निर्माण से न सिर्फ ब्लैक स्पॉट खत्म होगा, बल्कि शहर में प्रवेश के लिए एक सुव्यवस्थित और पर्याप्त चौड़ा मार्ग मिलेगा.
खबरें और भी हैं...
सचिन पायलट के चेहरे पर 2018 में कांग्रेस ने मांगे थे वोट, पायलट को ही साइड कर दिया - राकेश मीणा
उदयपुर के जंगल में नग्नावस्था में मिला कपल का शव, युवक का कटा मिला गुप्तांग
Rajasthan Weather Update: सर्दी ने दिखाने शुरू किए तीखे तेवर, यहां देखें कहां कितना गिरा तापमान