Trending Photos
Rajsamand News : राजसमंद के आमेट में एक बार फिर एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि यह कार्रवाई फिर से आमेट नगर पालिका में की गई है. हाल ही में आमेट नगर पालिका के ईओ और एक लिपिक को रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया था उस दौरान कार्रवाई के वक्त एसीबी टीम को 3 लाख रूपए से ज्यादा की राशि बरामद हुई थी. तो वहीं आज फिर से राजसमंद एसीबी ने एक कम्प्यूटर ओपरेटर संविदाकर्मी को करीब 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है और उसका दूसरा साथी मौका देखकर वहां से फरार हो गया.
बता दें कि एसीबी ने यह कार्रवाई देर रात करणी माता मंदिर के पास थी जिसका आज सुबह खुलासा किया. कार्रवाई को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की राजसमंद इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी माताजी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत प्रथम किश्त 30 हजार रुपये के पश्चात दूसरी किश्त में अड़चन पैदा नहीं करने की एवज में उमेश मेवाड़ा कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) एवं दीपक मेवाड़ा कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी), कार्यालय नगरपालिका आमेट, जिला राजसमंद द्वारा प्रथम किश्त के 50 प्रतिशत कमीशन के रूप में 15 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.
शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी के काफी अनूनय विनय के पश्चात आरोपीगण 8 हजार रुपये रिश्वत लेने पर राजी हुये हैं. जिस पर एसीबी, उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी राजसमंद इकाई के उपअधीक्षक पुलिस अनूप सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुये उमेश मेवाड़ा को परिवादी से 8 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. तो वहीं आरोपी दीपक मेवाड़ा कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) की संलिप्तता की जांच की जा रही हैं. तो वहीं इस पूरी कार्रवाई को लेकर एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाईसिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ेंः
धौलपुर में एक पिता ने अधेड़ के साथ करा दी 7 साल की बच्ची की शादी, जानें क्यों?