सवाई माधोपुर में छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित, 11 कॉलेजों में से 8 पर ABVP का कब्जा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1322459

सवाई माधोपुर में छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित, 11 कॉलेजों में से 8 पर ABVP का कब्जा

सवाई माधोपुर जिले में छात्रसंघ चुनावों को लेकर चुनाव परिणाम घोषित हो चुके है . जिले के 11 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव परिणामों में से 8 महाविद्यालयों  के नतीजे आ गए है. जिसमें एबीवीपी का कब्जा हो गया . वही तीन महाविद्यालयों में निर्दलीयों का कब्जा हुआ है . 

 सवाई माधोपुर में छात्र संघ चुनाव  परिणाम घोषित, 11 कॉलेजों में से 8 पर ABVP का कब्जा

Sawai Madohpur: सवाई माधोपुर जिले में छात्रसंघ चुनावों को लेकर चुनाव परिणाम घोषित हो चुके है . जिले के 11 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव परिणामों में से 8 महाविद्यालयों  के नतीजे आ गए है. जिसमें एबीवीपी का कब्जा हो गया . वही तीन महाविद्यालयों में निर्दलीयों का कब्जा हुआ है . जबकि एनएसयूआई को इस बार छात्रसंघ चुनावों में शिखस्त मिली है .

शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय 
बता दें कि,  जिला मुख्यालय स्थित शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है . इस बार एबीवीपी ने अपना कोई भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी सैनी को बाहर से अपना समर्थन दिया था. जिसके चलते महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी समर्थक सन्नी सैनी ने 34 मतों से जीत दर्ज की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर विजय सिंह गुर्जर, महासचिव पद पर विकास मीना ने जीत दर्ज की है. गौरतलब है कि महाविद्यालय में सभी निर्दलीय प्रत्याशी इस बार विजयी रहे है . 

 राजकीय कन्या महाविद्यालय
इसी तरह राजकीय कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की सावित्री गुर्जर ने 16 मतों से जीत दर्ज की है ,उपाध्यक्ष पद पर माया सैनी व महासचिव पद पर लक्ष्मी शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुई है .

राजकीय संस्कृत आचार्य महाविद्यालय
बौंली के राजकीय संस्कृत आचार्य महाविद्यालय  में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के महेंद्र गुर्जर 75 मतों से विजयी रहे. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के रौनक विजयी घोषित हुए तो संयुक्त सचिव पद पर दीपक वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए है .

राजकीय महाविद्यालय 

 इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय बौंली में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय दिलखुश विजयी रहे . वहीं महासचिव पद पर निर्दलीय अनिता गुर्जर चुनाव जीती. उपाध्यक्ष पद पर धर्मपाल व संयुक्त सचिव पद पर कालूराम निर्विरोध निर्वाचित हुए है . 

गंगापुर सिटी राजकीय महाविद्यालय
इसी तरह गंगापुर सिटी राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में एवीबीपी ने अपना परचम लहराते हुए सभी पदों पर कब्जा जमाया है . अध्यक्ष पद पर सपना बाई गुर्जर ने 31 मतों से जीत  दर्ज की.  उपाध्यक्ष पद पर रजनी बेरवा , संयुक्त सचिव पद पर मनीष बैरवा विजयी रहे .

खंडार महाविद्यालय 

इसी प्रकार खंडार महाविद्यालय में भी एबीवीपी में कब्जा जमा लिया ,महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर ABVP के श्यामलाल गुर्जर 16 वोटों से जीते है , उपाध्यक्ष पद पर उदित शर्मा ,सचिव पद पर रितिक शर्मा ,महासचिव पद पर बुद्धि प्रकाश मीणा विजयी रहे . 

 राजकीय महाविद्यालय
बामनवास  के  राजकीय महाविद्यालय  में अध्यक्ष पद पर ABVP के धीरज मीणा, उपाध्यक्ष पद पर NSUI की ज्योति मीणा,महासचिव पद पर NSUI की पूजा मीणा,संयुक्त सचिव पद पर ABVP की सिमरन बैरवा विजयी रही . 

 टैगोर पीजी कॉलेज
इसी प्रकार टैगोर पीजी कॉलेज बौंली में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जितेंद्र वर्मा , उपाध्यक्ष पद पर NSUI के ब्रह्मसिंह गुर्जर विजयी रहे तो महासचिव पद पर मोनू निर्विरोध निर्वाचित हुवे है . इसी प्रकार
राजकीय महाविद्यालय मलारना डुंगर में अध्यक्ष पद पर ABVP की मीनाक्षी गुर्जर , उपाध्यक्ष पद पर NSUI की हेमलता वर्मा ,महासचिव पद पर NSUI के मुतल्लिब खान और संयुक्त सचिव पद पर NSUI के मोहम्मद अरबाज बेग ने बाजी मारी है . 

राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय 
इसी तरह राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा में एवीबीपी में परचम लहराते हुए सभी पदों पर कब्जा जमाया है. यहां अध्यक्ष पद पर विक्रम गुर्जर,उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी सैनी,महासचिव पद पर पदम कुमार वर्मा व संयुक्त सचिव पद पर मीनल वर्मा निर्वाचित हुए है . 

जिले के 11 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव परिणामों में 11 में से 8 महाविद्यालयों में एबीवीपी एंव एबीवीपी समर्थक का कब्जा हो गया . वही तीन महाविद्यालयों में निर्दलीयों का कब्जा हुआ है . जबकि एनएसयूआई को इस बार शिखस्त मिली है . मतगणना के दौरान पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही और कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव परिणाम जारी किए गए .
Reporter: Arvind Singh

अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें ये भी हैं... Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें

पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना

बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद

Trending news