लक्ष्मणगढ़ में 12 सितंबर से चौधरी घडसीराम पब्लिक स्कूल में ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा 12 सितंबर को खेलों का शुभारंभ समारोह पूर्वक करेंगे.
Trending Photos
लक्ष्मणगढ़: सीकर के लक्ष्मणगढ़ के चौधरी घडसीराम पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा और पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा ने जायजा लिया. आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 12 सितम्बर से चौधरी घडसीराम पब्लिक स्कूल में ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा 12 सितंबर को खेलों का शुभारंभ समारोह पूर्वक करेंगे. खेले ग्राउंड, खिलाड़ियों की व्यवस्था का लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा, प्रधान मदन सेवदा ने जायजा लिया. इस दौरान खिलाड़ियों और समारोह के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना जिसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
लक्ष्मणगढ़ के नेशनल हाईवे 52 पर स्थित चौधरी घडसीराम पब्लिक स्कूल में 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा. खेले के आयोजन को लेकर आज उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, विकास अधिकारी रामधन डुडी, लक्ष्मणगढ़ सीबीईओ, रामनिवास शर्मा, पंचायत समिति के वरिष्ठ लेखाकार ताराचंद सैनी ने खेल ग्रांउड व खिलाड़ियों के खाने, रहने सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान बलारां ग्राम पंचायत के सरपंच जेनुअल आबेदीन, चुडिमियां ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि शरीफ खां भी साथ थे. पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा ने बताया कि 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाले ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा विधिवत शुभारंभ करेंगे.
सेवदा ने बताया कि राजस्थान की गहलोत सरकार की सोच की सभी उम्र के खिलाड़ी भाग ले खेलो से खिलाड़ियों का शरीर भी स्वस्थ रहता है. लक्ष्मणगढ़ में ब्लाक स्तरीय आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में महिला व पुरुष वर्ग की कुल 128 टीमें भाग लेंगी. जिसमें कबड्डी शूटिंग बॉल टेनिस बॉल क्रिकेट खो खो वॉलीबॉल व हॉकी के खेल आयोजित होंगे. 104 टीमें पुरुष वर्ग की व 24 टीमें महिला वर्ग की शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें- राजसमंद में रंग ला रही है, गाय बचेगी, तभी गांव बचेगा मुहिम, आयुर्वेदिक लड्डू पर बढ़ रहा भरोसा
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें