Khandela, Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन हो गया है.
Trending Photos
Khandela, Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला पंचायत समिति की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी गुमान सिंह के खेल मैदान में से शुरू हुई चार दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन विद्यालय के प्राचार्य भूपेंद्र कुमार के अध्यक्ष और सरपंच प्रतिनिधि श्री राम सैनी के मुख्य अतिथि में समारोह पूर्वक किया गया.
प्रतियोगिता में 17 वर्ष 19 वर्ष आयु वर्ग की कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है. इस दौरान विद्यालय के सेवाभावी छात्र शारीरिक शिक्षक वह भामाशाह आदि को भी सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोसावा विजेता और नयाबास की टीम उपविजेता रही है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में ऐसे लीक हुआ वनरक्षक परीक्षा का पेपर, हाथ से लिखे गए हैं पूरे 62 सवाल
19 वर्ष आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानी की टीम विजेता और प्रिंस एकेडमी की टीम उपविजेता रही. 17 वर्ष आयु वर्ग में बेस्ट रनर भुवनेश रोसावा और बेस्ट चेहरे प्रदीप सिंह रोसावा रहे और 19 वर्ष आयु वर्ग में बेस्ट रनर नानी स्कूल के गजानंद सैनी और बेस्ट चेजर प्रिंस एकेडमी के सोनू रहे. प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे.
खबरें और भी हैं...
Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण
CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात
ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल