Sirohi: सिरोही जिले के आबूरोड में रविवार रात आबूरोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी आगरा फोर्ट ट्रेन में बच्चे की किलकारी गुंजी और एक महिला ने बेटे को जन्म दिया..
Trending Photos
Sirohi: सिरोही जिले के आबूरोड में रविवार रात करीब 8.20 मिनट पर आबूरोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी आगरा फोर्ट ट्रेन में बच्चे की किलकारी गुंजी और एक महिला ने बेटे को जन्म दिया. जानकारी कर अनुसार गल्फशा बानो अपने 7 सदस्य परिवार के साथ आगराफोर्ट ट्रेन के एस1 में अहमदाबाद से भरतपुर अपने देवर की शादी में शामिल होने जा रही थी.
साथ ही महिला गर्भवती थी आबूरोड से पहले को प्रसव पीड़ा हुई मौके पर पहुंचे ट्ट्रेन के टीटीई ने प्रसव पीड़ा की जानकारी आबूरोड आरपीएफ को दी, जिस पर आरपीएफ ने रेलवे अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को महिला के प्रसव पीड़ा के बारे में जानकारी दी. रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अमता चारण आबूरोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पहुंचे और ट्रेन के आने के इंतजार किया.
बता दें कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची चिकित्सको की टीम ने ट्रेन के कोच एस 1 में जाकर अन्य महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव करवाया. महिला गल्फशा बानो ने बेटे को जन्म दिया. बेटे को जन्म देकर परिवारों की खुशी झलक गई. महिला की यह दूसरी संतान है. जच्चा-बच्चा के सुरक्षित होने पर ट्रेन को रवाना किया गया.
Reporter: Saket Goyal
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः