Sirohi News: राजस्थान के माउंट आबू में शरद महोत्सव आयोजित हो रहा है, जिसमें बाइक रेस, वोटिंग रेस, मेहंदी, रंगोली और रस्साकसी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. इस महोत्सव को लेकर यहां पर पर्यटकों में खासा-उत्साह बना हुआ है.
Trending Photos
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में शरद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर यहां पर पर्यटकों में खासा-उत्साह बना हुआ है. जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और नगरपालिका की ओर से शरद महोत्सव आयोजित किया जा रहा है.
दौड़ से इस महोत्सव की शुरुआत हुई और इस महोत्सव में बाइक रेस, वोटिंग रेस, मेहंदी, रंगोली और रस्साकसी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. वहीं पोलो ग्राउंड स्थित अरावली रंगमंच पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इस शरद महोत्सव में माउंट आबू के उपखंड अधिकारी राहुल जैन भी अपने आप को नृत्य करने से रोक नहीं पाए और लोक संस्कृति गीतों पर उन्होंने भी जमकर ठुमके लगाए. यह महोत्सव 3 दिनों तक आयोजित किया जाता है और आज नव वर्ष के आगाज के साथ इस महोत्सव का समापन होगा.
इस महोत्सव के तहत शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली. जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर इस शोभायात्रा को रवाना किया. इस शोभायात्रा में कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. शरद महोत्सव को लेकर देशभर से सेलानी माउंट आबू पहुंच रहे हैं और सैलानियों में इस महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. तेज सर्दी में भी वे इस महोत्सव का आनंद लेने आए हुए हैं.
यह भी पढ़ें - Top news today Rajasthan : पायलट हुए विदेश रवाना तो विक्की कैट से लेकर पंजाब सीएम तक राजस्थान में मनाएंगे जश्न
जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से इस महोत्सव को लेकर सैलानियों के लिए विशेष व्यवस्था की है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़े. पोलो ग्राउंड स्थित अरावली रंगमंच पर देशभर से आए कलाकारों की ओर से यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर बड़ी संख्या में सैलानी इस कार्यक्रम को देखने के लिए माउंट आबू पहुंच रहे हैं. वहीं दिनभर विभिन्न प्रतियोगिताओं का दौर जारी रहता है और माउंट आबू का यह शरद महोत्सव सभी के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
Reporter: Saket Goyal
खबरें और भी हैं...
राजस्थान की बहू का ब्यूटी कॉम्पिटिशन में छाया जादू, जीते ये अवॉर्ड
जयपुर में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, घूसखोरी के मामले में सात को पकड़ा, 40 लाख हुए बरामद
घूंघट से बिकनी तक का सफर तय करने वाली बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने की CM से मुलाकात, ये है खास वजह