suratgarh news: श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में बिजली संकट के चलते राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के इंदिरा गांधी नहर परियोजना के कारण बंद पड़े बिजली घर से बिजली का उत्पादन शुरू जिले को बड़ी राहत दी है.
Trending Photos
suratgarh news: श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में बिजली संकट के चलते राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के इंदिरा गांधी नहर परियोजना के कारण बंद पड़े बिजली घर से बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया गया है . सूरतगढ़ पहुंचकर उत्पादन निगम के सीएमडी आरके शर्मा ने बीरमाना हाइडल प्रोजेक्ट से उत्पादन की प्रक्रिया शुरू करवाई.
यह भी पढ़ें - क्रिसमस मनाने जैसलमेर पहुंचे देशी-विदेशी सैलानी, दुल्हन की तरह सजे होटल
इसके साथ ही शर्मा प्लांट से बिजली उत्पादन बढ़ाने सहित यूनिटों की समीक्षा भी करेंगे. क्योंकि उनका कहना है कि किसानों के खेतों में पर्याप्त बिजली देना हमारी पहली प्रामिकता रहेंगी.
बता दें कि अनूपगढ़ शाखा पर बने इस 1.5 मेगावाट प्लांट से प्रतिदिन 36 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. यह प्लांट पिछले 8 वर्षों से बंद पड़ा था. इस बारे में आगे सीएमडी शर्मा ने बताया कि आईजीएनपी पर बने जल आधारित संयंत्रों को शुरू करने के लिए लगातार सरकार लगतार प्रयासरत है, क्योंकि यहां बनने वाली बिजली की लागत बेहद कम पड़ती है. जबकि अभी राजस्थान सरकार को भारत ऊर्जा ग्रिड से करीब 12 प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदनी पड़ रही है.
इसके बाद सीएमडी निरीक्षण के लिए थर्मल पावर प्लांट पहुंचे. मौके पर थर्मल के मुख्य अभियंता समेत आला अधिकारी मौजूद रहे.
Reporter: Kuldeep Goyal
खबरें और भी हैं...
Horoscope 25 December: कुंभ को अपना रखना होगा खास ख्याल, वरना होगा बड़ा नुकसान
अजमेर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा बोले- RPSC पेपर लीक में गोपनीय शाखा का रोल संदिग्ध
Rajasthan : एक चाय का कप और पकड़ा गया पेपर लीक का पूरा गिरोह, पढ़िए कैसे हुआ खुलासा