Trending Photos
Tonk News: टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र अम्बापुरा से कासीर मार्ग पर सोमवार सुबह एक मिनी ट्रक से हुए विद्युत हादसे में चालक की झुलसकर मौत हो गई. वही ट्रक में सवार चालक की पत्नी और हेल्पर किस्मत से सुरक्षित बच गए. सूचना पर देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक, नगर पालिका की दमकल और विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह के अनुसार यह घटना सुबह करीब 6 की बताई जा रही है. इस मार्ग पर संथली से मिनी ट्रक ईंट भरकर केकड़ी ले जाना बताया जा रहा है. लेकिन सोमवार सुबह करीब 6 बजे यह मिनी ट्रक ज्यों ही इंद्रपुरा मार्ग पर गया.
इस बीच सड़क क्रॉस कर रही बिजली के तार से मिनी ट्रक छू गया. जिसके चलते मिनी ट्रक में करंट दौड़ गया. हादसे में ट्रक चला रहे 34 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह निवासी दरोगा का मोहल्ला मानपुरा, मचेरी, जयपुर है. जिसकी मौके पर करंट से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. गजेंद्र सिंह का चेहरा, पेट, दोनों जांघे बुरी तरह झलस गई. बताया गया कि करंट लगने के बाद एक बार तीनों जने बाहर निकल गए. लेकिन ट्रक चालक इस दरम्यान वह करंट की चपेट में आ गया.
लेकिन खुश किस्मत यह रही की गजेंद्र की पत्नी पिंकी और ट्रक का हेल्पर दूनी थाने के संथली निवासी छोटू पुत्र कालू भील सुरक्षित बच गए. करंट के झटके इन दोनों को भी महसूस हुए थे. लेकिन यह बाहर निकल गए. हादसे के बाद मिनी ट्रक के टायर और ज्वलनशील हिस्सों में आग लग गई. सूचना पर नगर पालिका की दमकल भी पहुंची. वहीं थाना प्रभारी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने मृतक का शव देवली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा है. इधर, मृतक की पत्नी पिंकी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.