Dungarpur: पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़ा, फंदा लगाकर की आत्महत्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan994511

Dungarpur: पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़ा, फंदा लगाकर की आत्महत्या

रविवार सुबह दोनों के शव पेड़ से लटके मिले और इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur News) जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के भचड़िया गांव में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों प्रेमी युगल गांव के एक पेड़ पर एक साथ लटके हुए मिले है.

पुलिस के अनुसार, धंबोला थाना क्षेत्र के भचड़िया निवासी प्रवीण डामोर ओर गांव के ही युवती रीना डामोर के बीच लंबे समय सेप्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन परिवार की नाराजगी के चलते दोनों ने आत्महत्या करने की ठानी. दोनों ने युवक ने एक पेड़ से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide News)कर ली.

यह भी पढ़ेंः Dungarpur में 12 लाख 17 हजार की नकदी के साथ शिक्षक गिरफ्तार, प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े दस्तावेज बरामद

रविवार सुबह दोनों के शव पेड़ से लटके मिले और इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना पर धंबोला थाना एसआई रमेश कटारा मोके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली.

वहीं घटना को लेकर दोनों पक्षो ने आक्रोश जताया. साथ हीं, पुलिस ने दोनों शवों को सीमलवाड़ा मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Reporter-Akhilesh Sharma

Trending news