Rajasthan live News: करौली अंजनी माता मंदिर के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत और पांच घायल, पढ़िए राजस्थान की ताजा खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2389220

Rajasthan live News: करौली अंजनी माता मंदिर के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत और पांच घायल, पढ़िए राजस्थान की ताजा खबरें

Rajasthan live News: बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के मामले को लेकर प्रदेशभर में डॉक्टर्स में गुस्सा है. डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News, 18 August 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद अहम है. सीएम भजन लाल शर्मा आज को सीकर आएंगे. वह सीएलसी संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. हरिनाथ जी चतुर्वेदी जन्मशताब्दी समारोह में वह शामिल होंगे.  उदयपुर में हुई चाकूबाजी से जुड़े मामले में अपडेट है कि घायल देवराज को कार्डियक आईसीयू से एमरजेंसी आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

18 August 2024
20:00 PM

जयपुर
रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीरांगनाओं से बंधवाई रक्षा सूत्र
सरहद पर होने वाले शहीदों की वीरांगनाओं को दिया सम्मान
वीरांगनाओं ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को बांधी राखी
मुख्यमंत्री ने राखी बनवाने के बाद वीरांगनाओं को दिया उपहार
विभिन्न जगहों से पहुंची वीरांगनाओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दिया आशीर्वाद और स्नेह
मुख्यमंत्री ने वीरांगनाओं से राखी बंधवाकर उन्हें भेंट देने का लिया है फैसला
प्रदेश के ज़िलों की 1443 वीरांगना माताओं-बहनों को सम्मान स्वरूप 2100 रुपये , शॉल, श्रीफ़ल, राखी की मिठाई और संदेश भेजकर सम्मान दिया जा रहा है. 
मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधीयों द्वारा किया जा रहा है सम्मानित  

19:52 PM

करौली हिंडौन मार्ग स्थित अंजनी माता मंदिर के पास दो मोटरबाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. दुर्घटना में एक की मौत और पांच लोग घायल हो गए । मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घायलों का चिकित्सालय में उपचार जारी है. 

15:36 PM

जयपुर 
राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर 
भाजपा प्रत्याशी 21 अगस्त को दाखिल करेगा नामांकन  
हालांकि भाजपा राज्यसभा प्रत्याशी का नाम नहीं हुआ अभी तय
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले, सिम्बल आ गया है 
जल्द ही राज्यसभा प्रत्याशी का नाम भी तय कर लिया जाएगा 
विधिवत प्रक्रिया और समयानुसार प्रत्याशी का  नाम तय होगा
राज्यसभा सदस्य का नाम पार्टी नेतृत्व तय करेगा 
जीत के हिसाब से देंखे तो बहुत अच्छा बहुमत है हमारा 
यथा समय मुहुर्त देखकर प्रत्याशी करेंगे नामांकन करेंगे

15:35 PM

जयपुर  
वीरांगनाएं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बांधेगी रक्षासूत्र
आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास पर रक्षा सूत्र बांधेगी वीरांगनाएं
दस वीरांगनाएं सीएमआर में मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधेगी रक्षासूत्र 
रक्षाबंधन पर वीरांगनाओं का सम्मान करेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  
सरहद पर होने वाले शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मान करने का निर्णय
प्रदेश के ज़िलों की 1443 वीरांगना माताओं-बहनों का करेंगे सम्मान  
सम्मान स्वरूप 2100 रुपये ,शॉल, श्रीफ़ल, राखी की मिठाई भेजकर दिया  सम्मान  
इस अवसर पर बहनों को मुख्यमंत्री का संदेश भी भेजा जाएगा 
 प्रदेश के मंत्री,विधायक,जनप्रतिनि करेंगे वीरांगनाओं को सम्मानित 

 

13:48 PM

 

चाकसू कस्बे में एक के बाद एक हो रहे हादसे.
कल एक युवक डूबा था बांडी नदी में.

अभी कुछ देर पहले ही निकला युवक का शव.
चाकसू के बड़ली गांव के तालाब में डूबे तीन बच्चे.

तालाब में तीन बच्चों के डूबने की सूचना.
चाकसू पुलिस मौके के लिए रवाना.

स्थानीय ग्रामीण पानी में कर रहे तलाश.
तालाब की पाल पर रखे है बच्चों के कपड़े.

 

08:48 AM

उदयपुर मामले में ताजा अपडेट है कि  घायल देवराज को कार्डियक आईसीयू से एमरजेंसी आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. जिसके बाद से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जयपुर से भी डॉक्टर्स की टीम को उदयपुर भेजे जाने को लेकर चर्चा हो रही है. चाकूबाजी की घटना के बाद उदयपुर में जमकर हंगामा हुआ.

08:45 AM

जयपुर

शिक्षा विभाग का अजीबोगरीब फरमान .

स्कूल में बच्चों के धारदार हथियार लाने पर लगाई रोक .

शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने नुकीले धारदार हथियार लाने पर लगे रोक .

बड़ा सवाल ?

 क्या अबतक बच्चों का स्कूलों में हथियार लाने की थी परमिशन ?

क्या अब से पहले स्कूलों में बच्चे लेकर जा सकते थे हथियार ?

शिक्षा के मंदिर में हथियार लेकर जाना पहले से क्यों नहीं किया गया बैन.

आखिर अब क्यों विभाग के अधिकारियों को याद आया अहिंसा परमो धर्म.

शिक्षा विभाग का आग लगने के बाद कुआं खोदने का प्रयास.

आखिर उदयपुर की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन.

Trending news