Rajasthan live News: आरक्षण को लेकर कल भारत बंद का ऐलान, स्कूलों में छुट्टी, पुलिस और प्रशासन अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2391338

Rajasthan live News: आरक्षण को लेकर कल भारत बंद का ऐलान, स्कूलों में छुट्टी, पुलिस और प्रशासन अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट

Rajasthan live News: आरक्षण को लेकर कल भारत बंद का अह्वान किया गया है, जिसका असर राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में राजस्थान के सभी स्कूलों और कोचिंगों में कल के लिए अवकाश घोषित किया गया है.  इसके अलावा ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की घोषणा के 2 हफ्ते के भीतर ही राजस्थान सरकार को 5.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News, 20 August 2024: उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल स्टूडेंट की मौत हो गई है. छात्र के परिजनों को 51 लाख के मुआवजे और संविदा नौकरी पर सहमति बनी है.  शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.  इसके अलावा आज सुबह 10.30 बजे  CS सुधांश पंत प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सचिवालय में बैठक लेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

20 August 2024
22:35 PM

Rajasthan News: कल भारत बंद का ऐलान।
बंद के बीच होगी नेट परीक्षा।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित होगा एग्जाम।
जयपुर में प्रस्तावित बंद के कारण छात्रों को आवागमन में परेशान हो सकती

 

22:25 PM

Rajasthan News: SSC-ST का कल भारत बंद का ऐलान।
वाल्मीकि समाज बंद करवाने वालों को रोकेगा।
वाल्मीकि समाज विकास संस्था के अध्यक्ष दीपक डंडोरिया ने कहा।
भारत बंद का वाल्मीकि समाज बहिष्कार करता है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को राजस्थान सरकार तुरंत प्रभाव से लागू करे। 
क्योंकि आरक्षण का बंटवारा ही समाधान है। 
दलितों और महादलितों की अलग-अलग कैटिगिरी बननी चाहिए। 
आरक्षण का फ़ायदा अगर अंतिम पंक्ति को देना है तो ये करना ही होगा। 
जबरन भारत बंद किया गया तो वाल्मीकि समाज रोकेगा।

22:24 PM

Rajasthan News: SC-ST का कल भारत बंद का ऐलान।
बंद की तैयारियों में जुटे संगठनों ने मांगा सहयोग।
विभिन्न व्यापारिक संगठनों से मांगा सहयोग। 
जनहित में समस्त आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं मुक्त।
चिकित्सा, पेयजल, शिक्षण संस्थाएं, सार्वजनिक परिवहन।
रेल सेवा, पेट्रोल पंप, विद्युत व बैंक बंद से मुक्त रहेंगे।
जयपुर शहर में दूध की सप्लाई रहेगी सुचारू।

22:22 PM

Rajasthan News: SC-ST का कल भारत बंद का ऐलान
जयपुर में बंद को सफल कराने के लिए 25 टीमें बनाईं।
एससी-एसटी वर्गों के नेताओं ने बंद को सफल बनाने के बनाई टीम।
टीमें अलग-अलग इलाकों में जाकर बंद को सफल बनाएंगी। 
जयपुर में मुख्य रूप से एक सद्भावना मार्च निकलेगा। रैली रामनिवास बाग से शुरू होकर चौड़ा रास्ता से परकोटे में प्रवेश करेगी। 
विभिन्न बाजारों में घूमते हुए रामनिवास बाग में आकर खत्म होगी। 
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल मांगों के विषय में कलक्टर को ज्ञापन देगा।

22:19 PM

Rajasthan News: SC-ST का कल भारत बंद का ऐलान।
अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बंद।
पूर्व में बंद के दौरान हुए हंगामे के देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट।
बंद के दौरान बच्चे फंसे नहीं इसको देखते हुए स्कूलों में छुट्टी।
पूरे जयपुर शहर और ग्रामीण के 19 कस्बों में स्कूल कोचिंग में अवकाश।
बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवा के साधन भी प्रभावित हो सकते।
व्यापारियों के संगठन ने व्यापारियों और स्थानीय व्यापार मंडलों पर फैसला छोड़ा।

 

22:16 PM

Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा से मिले रवनीत सिंह बिट्टू।
बीजेपी ने राजस्थान से बनाया है राज्य सभा प्रत्याशी
सीएम आवास पर हुई मुलाकात।

21:20 PM

Rajasthan News: राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू राज्यसभा प्रत्याशी पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट
राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे रवनीत सिंह बिट्टू 
कल सुबह राज्यसभा के लिए भरेंगे नामांकन
जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से हुए रूबरू 
कहा -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं 
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का और तमाम मंत्रिमंडल का आभार 
मेरे ऊपर राजस्थान का कर्ज़ है, मैं हाथ जोड़कर राजस्थान का आभार करता हूं 
मैं राजस्थान की पगड़ी हमेशा ऊंची रखूंगा 
इज्जत और शान से राजस्थान की सेवा करेंगे

 

20:28 PM

Rajasthan News: राज्यसभा नामांकन की आखिरी तारीख कल. रवनीत सिंह बिट्टू दाखिल करेंगे पर्चा. सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर में. गोविन्द डोटासरा गुजरात के सूरत दौरे पर. अशोक गहलोत जयपुर में. 

20:11 PM

Rajasthan News: राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू राज्यसभा प्रत्याशी घोषित, राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे रवनीत सिंह बिट्टू, कुछ देर में पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट, कल सुबह राज्यसभा के लिए भरेंगे नामांकन, 

19:58 PM

Rajasthan News: भारत बंद कल, कल जयपुर शहर में स्कूल, कोचिंग में रहेगा अवकाश. जयपुर शहर में पुलिस कमिश्नरेट की अनुशंसा पर अवकाश. जयपुर ग्रामीण के कुछ कस्बों में पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार अवकाश. आरक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार अलग अलग जगहों पर रैलियां होगी. साथ में जयपुर में प्रदर्शन और जाम जैसी स्थिति होना संभावित. जिससे स्कूल, कोचिंग के स्टूडेंट्स के वाहन जाम में फंस सकते. संभावित परस्थितियों को देखते हुए स्कूल-कोचिंगों में रहेगा अवकाश. एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने का निर्णय का विरोध. 

fallback

19:56 PM

Rajasthan live News: रवनीत सिंह बिट्टू होंगे राज्यसभा प्रत्याशी, BJP ने घोषित किया नाम

 

18:41 PM

Rajasthan live News: राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों की बैठक

 

 

16:19 PM

Rajasthan live News: मरुधरा में आसमानी आफत,  तेज बहाव में बहीं गाड़ियां 

 

15:10 PM

Rajasthan live News: बहुचर्चित अजमेर ब्लैकमेल कांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

 

12:44 PM

भाजपा सदस्यता अभियान में पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा 

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि  आपदा मंत्री बाढ़ में घूम रहे हैं  मैं भरतपुर ,बयाना ,हिंडौन , करौली घूम कर आया हूं 

हेलीकॉप्टर पर बेवजह विवाद पैदा किया जा रहा है 

इस मुद्दे पर मेरी कोई नाराजगी नहीं है 

मैं तो सड़क छाप आदमी हूं सड़क पर घूमता रहता हूं

12:43 PM

किरोड़ी लाला मीणा को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर इनको फैसला करना होता तो या तो इस्तीफा स्वीकार करते या अस्वीकार करते. ये फैसला तो कोई पर्ची आयेगी तब ही होगा. वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लेकर उन्होंने कहा कि आज शिक्षा मंत्री शिक्षा के अलावा सारी बाते करते हैं. यहां से ट्रक भरकर ले जाते हैं गलियों का और उसे जगह जगह फैलाकर आ जाते हैं.

 

09:07 AM

जयपुर

देवराज के पार्थिव शरीर को दी गयी मुखाग्नि

देवराज के पिता ने दी मुखाग्नि

बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

 

07:21 AM

 

पोस्टमार्टम के बाद देवराज का शव पहुंचा घर
अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ले जा रहा मोक्षधाम
सुबह 05 बजे पार्थिव शरीर पहुंचा था घर
बड़ी संखया में पुलिस जाब्ता है तैनात

07:02 AM

राजधानी जयपुर से बड़ी खबर 
शास्त्री नगर थाना इलाके में मारपीट के चलते दिनेश स्वामी की मौत का मामला 
प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहसिन अहमद और मोहम्मद शाकिर उर्फ लाला को किया गिरफ्तार
DST नॉर्थ और शास्त्री नगर थाना पुलिस के टीम वर्क के चलते
मात्र 72 घंटे में किया गया आरोपियों को गिरफ्तार
प्रकरण में एक अन्य आरोपी शाहरुख को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार 
वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में 
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ द्वारा
लगातार लिए जा रहा था मामले का फॉलोअप 
वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई और
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी लगातार ले रहे थे अपडेट
जिसके चलते थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार के नेतृत्व में
पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
कार्रवाई में DST नॉर्थ के हेड कांस्टेबल चंद्रपाल और कांस्टेबल सुजीत की रही महत्वपूर्ण भूमिका

Trending news