शौचालय के ऊपर चार दिनों से रखा है पोलियों का डब्बा, अब खूब हो रहा वारयल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1113104

शौचालय के ऊपर चार दिनों से रखा है पोलियों का डब्बा, अब खूब हो रहा वारयल

बस स्टैंड के कुछ जागरूक व्यापारियों की जब इस पर नजर पड़ी तो धीरे-धीरे व्यापारियों का मजमा लग गया. चिकित्सा विभाग की इस लापरवाही पर वहां मौजूद व्यापारियों सहित ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

शौचालय के ऊपर चार दिनों से रखा है पोलियों का डब्बा

Udaipur: राजस्थान ही नहीं पूरा देश पोलियों मुक्त होने के बाद चिकित्सा विभाग के द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियों अभियान में झाडोल उपखंड मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग की घोर से लापरवाही सामने आई है. झाडोल मुख्यालय के मुख्य बस स्टैंड पर बने शौचालय के ऊपर पिछले 4 दिनों से गंदगी के बीच एक आइस पैक कंटेनर लावारिस हालत में पड़ा हुआ है. 

यह भी पढ़ें-  Udaipur: मेघवाल समाज की अनूठी पहल, पगड़ी दस्तूर पर शिक्षा के नाम हुआ 11 सौ रुपए दान

बस स्टैंड के कुछ जागरूक व्यापारियों की जब इस पर नजर पड़ी तो धीरे-धीरे व्यापारियों का मजमा लग गया. चिकित्सा विभाग की इस लापरवाही पर वहां मौजूद व्यापारियों सहित ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस लापरवाही के चलते लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

वहीं आइस पैक के डिब्बे की फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करने से जब चिकित्सा विभाग को इसकी जानकारी मिली तो विभाग के बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र गरासिया पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए झाडोल सीएससी प्रभारी पर लापरवाही होने की बात कही. 

जब इस मामले पर झाडोल सीएसई इंचार्ज डॉक्टर रमेश कटारा से बात हुई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना करते हुए बताया की आइस पैक कंटेनर झाडोल सीएससी क्षेत्र का नहीं होना बताया. इन्होंने भी पल्ला झाड़ दिया. इधर विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहें पर सूचना के बावजूद 2 घंटे तक आइस पैक कंटेनर को नहीं उठाना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा.

Reporter: Avinash Singh 

Trending news