Oxygen की कमी नहीं आने देंगे, Corona को लेकर सरकार चिंतित: अर्जुन सिंह बामनिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan889279

Oxygen की कमी नहीं आने देंगे, Corona को लेकर सरकार चिंतित: अर्जुन सिंह बामनिया

Banswara News: बामनिया ने कहा, 'हमारे जिले में ऑक्सीजन की कमी हम नहीं आने देंगे. हमने आक्सीजन की सारी व्यवस्था पूरी कर रखी है. मैं खुद लगातार जिला प्रशासन के साथ मिलकर जिले में कोविड को लेकर सारे इंताजाम में लगा हुआ हूं.'

राजस्थान सरकार में मंत्री हैं अर्जुन सिंह बामनिया. (फाइल फोटो)

Banswara: बांसवाडा जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. जिले में सरकार व जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग किस तहर से काम कर रहा है. इस पर प्रदेश सरकार के टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा की सरकार कोरोना को लेकर बेहत चिंतित है ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के निर्देशन में हम सभी विधायक व प्रशासन, चिकित्सा विभाग बेहतर काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें-भीड़ पर कंट्रोल? सिर्फ पांच घंटे-पांच दिन खुलेंगे बाजार, एक जिले से दूसरे जिले जाने पर रोक

 

बामनिया ने कहा, 'हमारे जिले में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी हम नहीं आने देंगे. हमने आक्सीजन की सारी व्यवस्था पूरी कर रखी है. मैं खुद लगातार जिला प्रशासन के साथ मिलकर जिले में कोविड को लेकर सारे इंताजाम में लगा हुआ हूं और हम सब मिलकर इस कोरोना की जंग को लड़कर जीतेंगे.

वहीं, मंत्री ने जनता से आव्हान किया है कि घबराने की जरूरत नही है. मुख्यमंत्री सहित हमसब जनता के साथ हैं. मंत्री ने कहा कि COVID Guideline की सभी पालना करें ओर बाजारों में बेवहज नहीं निकले. इसके अलावा Social Distancing का सभी पालन करें जिससे हम इस संक्रमण को फैलने से रोक सकेंगे.

ये भी पढ़ें-Covid-19: बेड नहीं मिला तो परिजनों ने भगवान के सामने लगा दिया स्ट्रेचर, बोले- बचा लो मालिक

 

(इनपुट-अजय ओझा)

Trending news