Rajasthan News: बच्ची और पुजारी को जंगल में निवाला बनाने के बाद अब पैंथर की किस पर 'नजर'? पैंथर 11 दिन में 7 शिकार कर चुका है. विस्तार से समझिए पूरा मामला.
Trending Photos
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर जिले में पैंथर की दहशत देखने को मिल रही है. पैंथर ने 7 लोगों पर हमला कर उन्हें अपना निवाला बनाया. पिछले 11 दिनों में पैंथर ने 7 लोगों पर हमला किया. इनमें एक मंदिर के पुजारी भी शामिल हैं जिसे पैंथर ने शिकार बनाया. मंदिर के कुछ ही दूरी पर पुजारी का शव पड़ा मिला.
बीते दिनों ही उदयपुर मजावद के कुंडाऊ क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई. जहां एक पैंथर ने 5 साल की लड़की सूरज का शिकार कर लिया. मासूम लड़की घर के बाहर खेल रही थी. जब पैंथर उसे उठा कर जंगल में ले गया. ग्रामीणों ने जब मासूम को नहीं पाया, तो वे इकट्ठा होकर जंगल में खोजबीन करने लगे. पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. गोगुंदा थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत, वन विभाग के अधिकारी और तहसीलदार ओम सिंह लखावत मौके पर पहुंचे.
स्थानीय सरपंच लहरी बाई भी मौके पर पहुंचीं. इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है, क्योंकि इससे पहले भी छाली में आदमखोर पैंथर ने 3 लोगों का शिकार किया था. उस समय वन विभाग ने 2 पैंथर्स को पिंजरे में कैद किया था.
अब इस नए हमले ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और लोग फिर से सुरक्षित रहने के उपाय तलाशने लगे हैं. मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है.
वहीं उदयपुर के गोगुंदा से एक और पैंथर वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है. छाली के बागदडा गांव के जंगल में लगाए पिंजरे में पैंथर कैद हुआ. मामले को लेकर छाली सरपंच गणेश लाल खेर ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. बता दें कि रविवार को कुंडाऊ में भी एक पैंथर रविवार को कैद हुआ था. अब तक 4 पैंथर विभाग के पिंजरे में कैद हो चुके हैं.
उदयपुर में पैंथर का आंतक निरंतर जारी है. अभी कुछ और पिंजरे जंगल में लगाए गए हैं और कुछ और पैंथर्स के पिंजरों में कैद होने की संभावना है.