उदयपुर पुलिस ने 2 शातिर नकाबजनों को किया गिरफ्तार, हुए कई खुलासे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1268747

उदयपुर पुलिस ने 2 शातिर नकाबजनों को किया गिरफ्तार, हुए कई खुलासे

उदयपुर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 शातिर नकाब जनों को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उदयपुर और राजसमंद के विभिन्न थाना इलाकों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया.

उदयपुर पुलिस ने 2 शातिर नकाबजनों को किया गिरफ्तार, हुए कई खुलासे

Udaipur: राजस्थान के उदयपुर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 शातिर नकाब जनों को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उदयपुर और राजसमंद के विभिन्न थाना इलाकों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों के चार अन्य साथियों को भी नामजद किया, जिनकी तलाश जारी है. 

दरअसल उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में 9 जुलाई की रात को सेक्टर चार स्थित न्यू आर के ज्वेलर्स पर चोरी की वारदात हुई थी. दुकान से बदमाश 100 ग्राम सोना, 10 किलो चांदी और नगदी चुरा कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. विभिन्न तकनीकी संसाधनों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले में गोगुंदा निवासी कमलेश पिता रामजी और कमलेश पिता वजाराम गमेती को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया.

पुलिस ने जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने ज्वेलरी की दुकान के साथ भुवाणा इलाके में स्थित एक मॉल के पास से पिकअप गाड़ी और गोगुन्दा में शराब की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उदयपुर और राजसमंद जिले के विभिन्न थाना इलाको में 40 से ज्यादा चोरियों की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपी ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर विगत दिनों में 21 शराब की दुकानों से शराब, 12 ज्वेलरी की दुकानों से सोने और चांदी के जेवर, सात किरणों की दुकान से राशन सामग्री और नगदी चुराई है. यह वारदातें आरोपियों ने राजसमंद जिले के आमेट, केलवा, नाथद्वारा, राजनगर, उदयपुर जिले के गोगुंदा, झाडोल, ओगणा और शहर के विभिन्न थाना इलाकों में की है. 

यह भी पढ़ेंः अजमेर का छात्र इंग्लैंड में लापता, समंदर किनारे घूमने गया था सुजल, मदद की गुहार

आरोपी कमलेश पिता रामा वर्ष 2020 में अंबामाता थाना क्षेत्र में चंदन चोरी के 6 प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है और उसके खिलाफ चालान भी पेश कर दिया. वहीं, आरोपी कमलेश पिता वजाराम को वर्ष 2021 में गोगुंदा थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म के प्रकरण में गिरफ्तार किया था, जिसके खिलाफ चालान पेश हो चुका है. 

थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में एएसआई बसंतीलाल, कान्स्टेबल रामजीवन लाल, मुकेश कुमार, किरण कुमार, साइबर सेल के लोकेश रायकवार, गोगुंदा थाने के सुरेंद्र और परमार सैनी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. 

Reporter- Avinash Jagnawat

उदयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

अन्य खबरें 

राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसको देते है, शपथ से लेकर सैलरी तक हर बड़ी बात जानिए

फॉरेन ट्रिप पर हुआ प्यार का अहसास, ब्लैंक कॉल्स से बनी बात, डिज़नी वंडरलैंड जैसी प्रिंसेस दीया कुमारी की लव स्टोरी

Trending news