राजसमंद के बाद अब नाथद्वारा में भी वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो चुकी है. इससे अब जिले को एक नया पर्यटन स्थल भी मिल गया.
Trending Photos
Rajsamand: जिले में राजसमंद के बाद अब नाथद्वारा में भी वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो चुकी है. विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गिरधर सागर तालाब में पैडल बोट (Paddle Boat in Girdhar Sagar pond) का शुभारंभ किया. इससे अब जिले को एक नया पर्यटन स्थल भी मिल गया. वहीं आगामी दिनो में यहां वाटर बेस स्पोर्ट्स की शुरुआत करने की भी योजना है. पर्यटक श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद पर्यटन का भी आनंद ले सकेंगे. इससे पर्यटकों का यहां ठहराव भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: Rajsamand: राहें कीचड़ से सरोबार, खेती भी हुई बरबाद, अस्पताल का गंदा पानी बना परेशानी
नाथद्वारा में गुजरात के केवड़िया की तर्ज पर थीम पार्क का निर्माण होगा. शिव मूर्ति के पास राज्य सरकार ने थीम पार्क के लिए जगह आवंटित कर दी है, जिससे पर्यटक आकर्षित हों. मोटो स्पोटर्स पार्क कंपनी के अभिषेक चूंडावत ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों के नाथद्वारा में ठहराव को बढ़ाने के उद्देश्य से यहां गिरधर सागर में नौका विहार की शुरुआत की है. अभी 4 पैडल बोट की शुरुआत की है. आगामी दिनों में बढ़ते पर्यटन को देख वोटों की संख्या में बढ़ावा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Dungarpur: भारतीय किसान संघ ने SDM ऑफिस के बाहर दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
इसमें एक बोट में 4 व्यक्ति बैठकर पैडल मारते हुए सागर में घूमने और फोटोग्राफी का आनंद ले सकेंगे. आगामी दिनों में रोलर कोस्टर भी शुरू करेंगे. इसमें बलून में बैठकर लोग पानी पर खेलकूद कर सकेंगे. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. अभी दर तय नहीं की है लेकिन प्रति बोट 15 मिनट के 200 रुपए चार्ज किए जा सकते हैं. इसके साथ ही यहां थीम पार्क में फूड प्लाजा, एडवेंचर पार्क सहित गतिविधियां शुरू की जाएगी.
Report: Dheeraj Rawal