बांग्लादेश से लगती बंगाल,असम की सीमाओं को तकनीक के जरिए करेंगे सील : राजनाथ सिंह
Advertisement
trendingNow1495241

बांग्लादेश से लगती बंगाल,असम की सीमाओं को तकनीक के जरिए करेंगे सील : राजनाथ सिंह

गृहमंत्री ने कहा कि केन्द्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से बांग्लादेश के साथ लगती सीमा को सील करने के लिए बाड़ लगाने के वास्ते जमीन मांगी थी लेकिन राज्य सरकार ने अभी जमीन नहीं दी है. 

गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

फालाकाटा, (पश्चिम बंगाल): केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार बांग्लादेश से लगती पश्चिम बंगाल और असम की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करेगी. राजनाथ सिंह ने यहां अलीपुरद्वार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बांग्लादेशी अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल में घुस रहे हैं.

गृहमंत्री ने कहा कि केन्द्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से बांग्लादेश के साथ लगती सीमा को सील करने के लिए बाड़ लगाने के वास्ते जमीन मांगी थी लेकिन राज्य सरकार ने अभी जमीन नहीं दी है. 

'तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है'
राजनाथ सिंह ने कहा,'अब हमने बांग्लादेश से लगती दोनों अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली के जरिए सील करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है.' यह कदम घुसपैठ रोकने के साथ ही तस्करी को भी रोकेगा तथा पश्चिम बंगाल के जनसांख्यिकीय परिदृश्य बदलने के बीच देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा.

राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'रिकॉर्ड के मुताबिक, सबसे ज्यादा हिंसा पश्चिम बंगाल में हुई है. उनके शासन में मां, माटी और मानुष कोई सुरक्षित नहीं है.'

'पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा खत्म होनी चाहिए' 
गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में करीब 100 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है और इसमें संलिप्तता वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा खत्म होनी चाहिए और इसके लिए बंगाल में 2021 में भाजपा का मुख्यमंत्री होना चाहिए.'

(इनपुट - भाषा)

Trending news