राजनाथ ने कहा-हम हुर्रियत से बातचीत के लिए तैयार थे, उन्होंने ही अपना 'दरवाजा' नहीं खोला
topStories1hindi485373

राजनाथ ने कहा-हम हुर्रियत से बातचीत के लिए तैयार थे, उन्होंने ही अपना 'दरवाजा' नहीं खोला

राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने कहा, अगर उस समय उन लोगों ने बात कर ली होती, तो कोई न कोई रास्ता जरूर निकलता. उस समय की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मैंने कहा, अगर वह हमसे बात करना चाहते हैं तो हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं.

राजनाथ ने कहा-हम हुर्रियत से बातचीत के लिए तैयार थे, उन्होंने ही अपना 'दरवाजा' नहीं खोला

नई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि सरकार कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए हुर्रियत से भी बात करने के लिए तैयार थी, लेकिन उन्होंने अपने दरवाजे बंद कर लिए. राज्यसभा में कश्मीर मामले पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ये बात कही. उन्होंने कहा, हुर्रियत ही बात नहीं करना चाहती थी. ऐसे में सरकार क्या करती. उन्होंने कहा, 'एक धारणा बनी हुई थी कि बीजेपी के लोग हुर्रियत से बात नहीं करना चाहते हैं. इस कारण एक ठहराव की स्थिति बनी हुई थी. इसलिए हम ऑल पार्टी डेलिगेशन पर तैयार हुए. जब ये ऑल पार्टी डेलिगेशन गया तो हुर्रियत ने अपने दरवाजे बंद कर लिए.'


लाइव टीवी

Trending news