वकील ने अहमद पटेल से पूछे सवाल, नहीं मिला जवाब, कोर्ट ने कहा तैयार होकर आना चाहिए था
इस मामले में भाजपा नेता बलबंतसिह राजपूत ने याचिका दायर की है.
Trending Photos

अहमदाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से गुरूवार को गुजरात उच्च न्यायालय में 2017 में उनके राज्यसभा चुनाव को लेकर एक भाजपा नेता के वकील ने सवाल जवाब किए गए. इस मामले में भाजपा नेता बलबंतसिह राजपूत ने याचिका दायर की है. उनके वकील और अपर सॉलिसीटर जनरल सत्य पाल जैन ने न्यायाधीश बेला त्रिवेदी के समक्ष दो घंटे तक कई प्रश्न किए. सवालों का यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा.
अहमद पटेल खत्म कराएंगे अमरिंदर-सिद्धू में अनबन! जल्द हो सकता है इस बात पर फैसला
इस दौरान जब कई बार पटेल ने कहा कि उन्हें याद नहीं तो अदालत ने इस कांग्रेसी नेता से कहा कि उन्हें तैयार होकर आना चाहिये था. राजपूत, पटेल के हाथों यह चुनाव हार गये थे. पटेल पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने वोटों के लिए विधायकों को रिश्वत दी है. पटेल को जीत के लिए आवश्यक 44 मत मिले जबकि राजपूत को 38 वोट मिले.
More Stories