'रामचरितमानस' की कॉपी जलाने पर लगा रासुका, आरोपी पहुंचे जेल, इन 10 धाराओं में केस दर्ज
topStories1hindi1560311

'रामचरितमानस' की कॉपी जलाने पर लगा रासुका, आरोपी पहुंचे जेल, इन 10 धाराओं में केस दर्ज

Ramcharitmanas Controversy: पुलिस ने बताया कि जेल में बंद मोहम्मद सलीम और सत्येंद्र कुशवाहा पर रासुका लगा है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 142, 143, 153 ए, 295, 295 ए, 298, 504, 505, 506 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है.

 

'रामचरितमानस' की कॉपी जलाने पर लगा रासुका, आरोपी पहुंचे जेल, इन 10 धाराओं में केस दर्ज

'रामचरितमानस' की कॉपी जलाने (Ramcharitmanas pages burnt) के आरोप में दो लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका लगाया गया है. दरअसल, लखनऊ के ‘वृंदावन योजना’ सेक्टर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 से ज्यादा लोगों पर ‘रामचरितमानस’ की कॉपी को जलाने का आरोप लगा था. अधिकारियों के मुताबिक इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की 10 धाराओं में केस दर्ज किया गया है.


लाइव टीवी

Trending news