Sachin Pilot on Karnataka Election Result: राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ लंबे समय से हमलावर रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी जन सघंर्ष यात्रा के बीच कर्नाटक में आज आ रहे चुनावी नतीजों (Karnataka Election Result 2023) को लेकर बड़ा दावा किया है.
Trending Photos
Sachin Pilot Jan Sangharsh Yatra: कर्नाटक में वोटिंग के बाद अब चुनाव नतीजों के ऐलान की बारी है. वोटों की गिनती शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री रह चुके सचिन पायलट ने दावा किया है कि कर्नाटक में चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी क्योंकि हमने यहां भ्रष्टाचार का मामला उठाया. उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में हम जीत रहे हैं क्योंकि हमने बसवराज बोम्मई के खिलाफ 40% कमीशन सरकार का मामला उठाया. जिस पर लोगों ने भरोसा किया. इस कारण हमें पूर्ण बहुमत मिल रहा है.
कर्नाटक के बहाने छलका राजस्थान का दर्द
हालांकि अपने गृह प्रदेश में अपनी ही सरकार से आहत चल रहे पायलट ने कर्नाटक में करप्शन के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर बड़ी जीत का दावा किया लेकिन राजसथान में वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ कार्रवाई न होने का उनका दर्द भी छलक गया. पायलट ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा, 'हमने राजस्थान में भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया लेकिन साढ़े चार साल में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे में कैसे लोगों का हमारे पर भरोसा होगा.'
#WATCH | Congress leader Sachin Pilot says, "We are winning in Karnataka because we levelled allegations of "40% commission Govt" against CM Bommai and people trusted us. We had done the same in Rajasthan. But if we don't work on it within 4.5 years, how will we make ourselves… https://t.co/BSwMBaaWWF pic.twitter.com/ujuPQ3csEp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 12, 2023
'मैं किसी व्यक्ति विशेष नहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ'
सचिन पायलट ने आगे कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं. मेरी यह यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ है. किसी के लिए मेरे मन में कोई प्रतिशोध नहीं है. पूरे ‘सिस्टम’ (व्यवस्था) को बदलने की जरूरत है. मेरा संघर्ष जनता के लिए है. लेकिन जनता से किये गए वायदों को न पूरा करने की कीमत चुकानी पड़ती है, ये बात सभी को समझ लेनी चाहिए.