UP Politics: यूपी में अखिलेश का बड़ा दांव.. चाचा शिवपाल नहीं, माता प्रसाद पांडे को बनाया नेता विपक्ष
Advertisement
trendingNow12356996

UP Politics: यूपी में अखिलेश का बड़ा दांव.. चाचा शिवपाल नहीं, माता प्रसाद पांडे को बनाया नेता विपक्ष

Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दांव चल दिया है. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय को विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया.

UP Politics: यूपी में अखिलेश का बड़ा दांव.. चाचा शिवपाल नहीं, माता प्रसाद पांडे को बनाया नेता विपक्ष

Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दांव चल दिया है. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय को विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया. कयास लग रहे थे कि अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे. लेकिन उन्होंने माता प्रसाद का नाम आगे कर सभी को चौंका दिया है.

अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चर्चा तेज थी. लोग मान बैठे थे कि यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव की जगह शिवपाल यादव ही लेंगे. लेकिन अखिलेश यादव ने माता प्रसाद को नेता विपक्ष बनाकर सभी को चौंका दिया.

समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख ने बयान जारी कर माता प्रसाध के नेता विपक्ष चुने जाने की पुष्टि की. माता प्रसाद उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के इटावा निर्वाचन क्षेत्र के विधाय हैं. उन्होंने सात बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. माता प्रसाद को अखिलेश यादव करीबी भी माना जाता है.

विधानसभा में विपक्ष के नेता के नाम की घोषणा के अलावा अखिलेश यादव ने पूर्व राज्य मंत्री और कान्थ के विधायक कमल अख्तर को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया है. रानीगंज के विधायक राकेश कुमार वर्मा को उप-सचेतक के रूप में नियुक्त करने की भी मंजूरी दी है.

याद दिला दें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व विपक्ष के नेता हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. उनके सांसद बनने के बाद ये पद खाली था. तमाम कयासों के बीच अखिलेश ने माता प्रसाद पांडे को यह जिम्मेदारी देकर सभी को चौंका दिया.

Trending news