73वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली छावनी में तब्दील, चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात
Advertisement
trendingNow1562878

73वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली छावनी में तब्दील, चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

73वें स्वंत्रता दिवस से ठीक पहने राष्ट्रीय राजधानी देल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजार आतंकियों के निशाने पर रहा है. लिहाजा सुरक्षा चाक-चौबंद कर दिया गया है.

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में अचूक सुरक्षा के इंतजाम किया गया है.

नई दिल्ली: 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतज़ाम किए गए हैं. दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. 73वें स्वंत्रता दिवस से ठीक पहने राष्ट्रीय राजधानी देल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजार आतंकियों के निशाने पर रहा है. लिहाजा सुरक्षा चाक-चौबंद कर दिया गया है. हर आने-जाने वालों की गहनता से तलाशी ली जा रही है. दिल्ली के खान मार्केट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गाडियों की तलाशी ली जा रही है. बाइक सवार पुलिस लगातार मार्केट में पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

वहीं, दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में अचूक सुरक्षा के इंतजाम किया गया है. जगह-जगह पिकेट लगाकर जांच की जा रही है. सीसीटीव कैमरे की नज़र से निगरानी रखी जा रही है. हाई राइज़ बल्ड़िंग पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं. सभी बॉर्डर सील किए गए हैं. देश के बड़े शहरों में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खलल डालना चाहता है. इसी वजह से देश की राजधानी दिल्ली ऐसे अभेद सुरक्षा चक्र तैयार किया है जिसे भेद पाना आतंकियों के बस की बात नहीं है. 

लालकिले के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. कई चेक पॉइंट बनाए गए हैं. लोकल पुलिस के अलावा सुरक्षा युनिट ट्रैफिक यूनिट, NSG, SPG आर्मी के अधिकारी भी तैनात रहेंगे. इलाका सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा. फेस रिकोनाइज सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि कोई भी सस्पेक्ट को पहचाना जा सके. स्नाइपर लगाए गए है..5 किलोमीटर तक रेंज के HD कैमरे लगाए गए हैं. करीब 800 सीसीटीवी कैमरे लाल किले के अंदर बाहर आसपास लगाए गए हैं.

 

सीआईएसएफ के स्पेशल कमांडों जिनको एनएसजी कमांडो की तर्ज पर तैयार किया गया है. ये जो महिला कमांडों भी इतनी तेज तर्रार है जो सामने वाले को सोचने का मौका देने से पहले ही खत्म कर सकती है. और अगर आपको मेट्रो में कोई लावारिस वस्तु मिले तो पैनिक न फैलाएं और तुरंत जनाकारी मेट्रो कर्मचारी या फिर CISF जवान को दें.  

Trending news