सुनने में आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यही बात सौ आने सच है.
Trending Photos
नई दिल्ली: जब से देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले आने लगे हैं, हर कोई नजदीकी स्टोर से सैनिटाइजर खरीद रहा है. जिस तरह से दिल्ली समेत पूरे भारत में सैनिटाइजर की मांग बढ़ी और दाम दोगुने हुए हैं, लग यही रहा है कि कोरोना वायरस से बचाने में सिर्फ सैनिटाइजर ही एकमात्र सहारा है. लेकिन अगर हम आपको ये बताएं कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने में महंगे सैनिटाइजर से ज्यादा आपका साबुन बेहतर है तो क्या कहेंगे? सुनने में आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यही बात सौ आने सच है. आइए बताते हैं इसके कारण
रुटग्रस यूनिवर्सिटी के जानेमाने प्रोफेसर डोनाल्ड शौफनर का कहना है कि साबुन हाथ में मौजूद सभी तरह के वायरस को हथेली से बाहर निकाल देता है. काफी हद तक साबुन हाथ में मौजूद किटाणुओं को मार भी देता है. इसी लिए हाथों से संक्रमण को हटाने के लिए सबसे पुराने तरीके को ही बेहतर समझा जाना चाहिए. प्रो. डोनाल्ड ने आगे बताया कि सैनिटाइजर आपके हाथों से मौजूद सभी वायरस को मारने में समर्थ नहीं है. मसलन, हाथों में नोरोवायरस और सार्स जैसे वायरस को नहीं मार पाता है.
ये भी पढ़ें: 10 गुना ज्यादा खतरनाक है कोरोना वायरस, इस वैज्ञानिक के खुलासे चौंकाने वाले
WHO भी मानता है साबुन की ताकत
विश्व स्वास्थ्य संगठन पिछले कई सालों से हैंडवाश की मुहिम पर काम कर रहा है. खुद WHO कहता है कि साबुन की ताकत को कभी कम नहीं आंकना चाहिए. बार-बार हाथ धोने से किसी भी बीमारी के संक्रमण से आसानी से बचा जा सकता है.
बताते चलें कि कोरोना वायरस अब भारत को परेशान करने लगा है. एक महीने के भीतर भारत में 73 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. धीरे-धीरे ये संख्या बढ़ने लगी है. सरकार इस वायरस से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी देखें...