मुंबई में बांद्रा के भाभा अस्पताल की 15 नर्सों को हुआ कोरोना, क्वारंटाइन किया गया
Advertisement
trendingNow1665004

मुंबई में बांद्रा के भाभा अस्पताल की 15 नर्सों को हुआ कोरोना, क्वारंटाइन किया गया

इलाज के दौरान मरीज के संपर्क में आने की वजह से 15 नर्सें कोरोना से संक्रमित हुईं.

भाभा हॉस्पिटल के बाहर लोगों की भीड़.

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसे जानलेवा वायरस के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर, नर्सें और मेडिकल स्टाफ के लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात जुटे हुए हैं. ऐसे में मुंबई में बांद्रा के भाभा हॉस्पिटल में COVID-19 के एक पेशेंट के इलाज के दौरान 15 नर्सें कोरोना से संक्रमित हो गईं हैं. कोरोना का टेस्ट होने पर इन नर्सों के पॉजिटिव पाए जाने की बात सामने आई है. इस सभी 15 नर्सों को अब क्वारंटाइन कर दिया गया है.

  1. कोरोना के मरीज के संपर्क में आने से नर्सें संक्रमित हुईं
  2. छाती में दर्द के बाद कोरोना पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था
  3. सभी 15 नर्सों को क्वारंटाइन किया गया

बता दें कि भाभा अस्पताल में इस पेशेंट को छाती में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती किया गया था. फिर उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया. इलाज के दौरान मरीज के संपर्क में आने की वजह से 15 नर्सें कोरोना से संक्रमित हो गईं.

ये भी पढ़ें- मुंबई में सनसनीखेज घटना! कोरोना के मरीज के इलाज के दौरान हॉस्पिटल के 21 लोग हुए संक्रमित

गौरतलब है कि भारत में लॉकडाउन के बावजूद लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5290 हो गई है, जबकि अब तक 166 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में खासकर आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं.

LIVE TV

Trending news