जम्मू-कश्मीर के रामबन में खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत
एसयूवी कार चंद्रकोट से राजगढ़ जा रही थी. तभी हादसा हो गया.
Trending Photos

बनिहाल/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक कार के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य 3 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चंद्रकोट से राजगढ़ जा रही थी, जो सुबह करीब साढ़े दस बजे कुंडा नाला के पास 500 फुट से अधिक गहरे खड्ड में गिर गई.
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और दो महिलाओं तथा एक बच्चे सहित पांच शव बाहर निकाले. अधिकारी ने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
राजगढ़, रामबन जिले का दूरदराज का तहसील है, जो लिंक रोड के जरिए जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है.
More Stories
Comments - Join the Discussion