शुक्रवार सुबह कैदियों को उल्टी और पेट में दर्द की समस्या होने के बाद पास के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Trending Photos
मुंबई: मुंबई के भायखला जेल की 78 महिला कैदियों को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह कैदियों को उल्टी और पेट में दर्द की समस्या होने के बाद पास के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पहली नजर में यह फूड पॉइजनिंग का मामला लगता है.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 78 महिला कैदियों ने शुक्रवार सुबह उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें जेजे अस्पताल ले जाया गया. मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर वकार शेख ने कहा कि मरीजों को 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा. डॉक्टर ने कहा कि मरीजों का इलाज जारी है. फिलहाल तबियत खराब होने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
आपको बता दें कि बीते 16 जुलाई को बिहार के पूर्णिया के बायसी के एक निजी स्कूल में जहरीला खाना खाने से 70 बच्चे बिमार पड़ गए. 64 बच्चों को पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन बच्चों की तबियत रात में खाना खाने के बाद बिगड़ी. जानकारी के मुताबिक बच्चों की तबियत जहरीली सब्जी खाने के कारण खराब हुई थी.