भारत की एक ऐसी जगह जहां इंसान और मगरमच्छ रहते हैं साथ- साथ
topStories1hindi487031

भारत की एक ऐसी जगह जहां इंसान और मगरमच्छ रहते हैं साथ- साथ

विश्व में कम ही ऐसी जगह होंगी जहा इंसान और मगरमच्छ एक साथ मिलजुलकर रहते हो.

भारत की एक ऐसी जगह जहां इंसान और मगरमच्छ रहते हैं साथ- साथ

लालजी पनसुरिया/निर्मल त्रिवेदी, आणंद: विश्व में कम ही ऐसी जगह होंगी जहा इंसान और मगरमच्छ एक साथ मिलजुलकर रहते हो. पर गुजरात में एक ऐसी जगह है जहां ये अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. आणंद जिले गांव में कई सालों से मगरमच्छ और लोग एक साथ रहते हैं. यहां न तो मगरमच्छों से इंसान परेशान हैं और न इंसान से मगरमच्छ. विद्यानगर स्थित नेचर फाउंडेशन द्वारा पिछले 6 साल से मगरमच्छों की गिनती की जाती रही है और अब भी मगरमच्छों की गिनती अब भी जारी है. सामान्य तौर पर मगरमच्छ के हमले की या इंसानों द्वारा मगरमच्छों को मारने की खबर देखने या सुनने को मिलती है.


लाइव टीवी

Trending news