अमित शाह ने इशारों में दी शि‍वसेना को चेतावनी, 'साथ चुनाव नहीं लड़े तो पटक देंगे'
topStories1hindi486384

अमित शाह ने इशारों में दी शि‍वसेना को चेतावनी, 'साथ चुनाव नहीं लड़े तो पटक देंगे'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में 40 पर जीत हासिल करने का लक्ष्य दिए जाने के फौरन बाद शाह ने यह टिप्पणी की.

अमित शाह ने इशारों में दी शि‍वसेना को चेतावनी, 'साथ चुनाव नहीं लड़े तो पटक देंगे'

मुंबई: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए रविवार को कहा कि यदि गठबंधन होता है तो पार्टी अपने सहयोगी दलों की जीत सुनिश्चित करेगी और यदि ऐसा नहीं होता है तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देगी.


लाइव टीवी

Trending news