Bihar Corona Update: पटना में वैक्सीन उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. सुबह सुबह लोग काफी तादाद में Vaccine लेने पहुंचे. पटना के गर्दनीबाग हास्पीटल में भी वैक्सीन लेने वालों की बडी तादादा सुबह-सुबह देखने को मिली.
Trending Photos
Patna: आज से पूरे देश में चार दिनों के वैक्सीन उत्सव की शुरुआत हो रही है. बिहार में भी वैक्सीन उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग बडे पैमाने पर सुबह से ही वैक्सीन लेने के लिए कतारों में खडे नजर आए. लेकिन वैक्सीन देने को लेकर जो व्यस्था की गई है उससे लोग काफी निराश नजर आए.
बता दें कि पटना में वैक्सीन उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. सुबह सुबह लोग काफी तादाद में Vaccine लेने पहुंचे. पटना के गर्दनीबाग हास्पीटल में भी वैक्सीन लेने वालों की बडी तादादा सुबह-सुबह देखने को मिली. लोगों ने सरकार के फैसले को बिलकुल सही बताया. साथ ही वैक्सीन लेने को लेकर मन में उत्साह की भी बात कही.
ये भी पढे़ं- कोरोना ने मचाया कहर, एक बार फिर भक्त से भगवान दूर
लेकिन वैक्सीन सेटंर पर व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी नाराजगी भी देखने को मिली. लोगों का आरोप था कि उन्हें सुबह 9 बजे वैक्सीन के लिए बुलाया गया था. लेकिन 9 बजे तक वैक्सीन देने वाले स्टाफ ही नहीं पहुंचे थे. वैक्सीन सेंटर पर ताला लगा था. लोगों ने सरकार से अपील की कि वैक्सीन की प्रक्रिया को सुबह-सुबह शुरु किया जाए तो बेहतर है.
दरअसल, बिहार सरकार ने वैक्सीन उत्सव के तहत हर दिन चार लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य तय किया है. जबकि सामान्य तौर पर 2 से 3 लाख डोज की हर दिन खपत होती है. बिहार को अगले 4 दिनों में 16 लाख वैक्सीन डोज की जरुरत है. बीते दो दिन पहले ही केन्द्र सरकार की तरफ से 9 लाख वैक्सीन की डोज मंगवाई गई है. राज्य सरकार ने 30 लाख और वैक्सीन डोज की मांग केन्द्र सरकार से की है.
ये भी पढे़ं- Corona: छात्रों के भविष्य पर मंडराया संकट! शिक्षा विभाग ने साधी चुप्पी