पश्चिम बंगाल: BJP कार्यकर्ताओं पर हमला, घरों-वाहनों में की गई तोड़फोड़
Advertisement

पश्चिम बंगाल: BJP कार्यकर्ताओं पर हमला, घरों-वाहनों में की गई तोड़फोड़

बीजेपी का आरोप है कि हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया है.

पश्चिम बंगाल:  BJP कार्यकर्ताओं पर हमला, घरों-वाहनों में की गई तोड़फोड़

कूचबिहार: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा है कि उन्होंने पार्टी छोड़ बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने वाले नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की. हमलावरों ने कई घरों-दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है . 

यह घटना कूचबिहार के दो नंबर ब्लॉक के मधुपुर क्षेत्र के कालापानी इलाके की है. बताया जा रहा है कि इस इलाके के करीब 15 घर और दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई और साथ ही यहां पर मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई.  

पीड़ित लोगों ने बताया कि पहले वे लोग तृणमूल पार्टी के लिए काम करते थे लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली.  इस घटना के बाद से इलाके में आतंक का माहौल बना हुआ है.  हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों को खारिज किया है.

इसी के साथ आज कूचबिहार के माथाभांगा में होने वाली बीजेपी की रैली के भाग लेने आए कुछ कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि इसके पीछे तृणमूल के लोगों का हाथ है लेकिन तृणमूल  इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. 

Trending news