कोरोना से मौतों के मामले में छठे नंबर पर चंडीगढ़, जानें Top 10 में कौन से राज्य शामिल
Advertisement

कोरोना से मौतों के मामले में छठे नंबर पर चंडीगढ़, जानें Top 10 में कौन से राज्य शामिल

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड केसों के मामलों को लेकर 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की सूची जारी की गई है जिसमें टॉप-10 राज्यों व यूटी में सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ का नाम भी शुमार है.

फाइल फोटो (जी मीडिया)

नई दिल्लीः देश में कोरोना से मौत के लगातार बढ़ रहे मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूरे देश में 13 ऐसे राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को चिन्हित किया है, जहां राष्ट्रीय औसत से ज्यादा कोरोना संक्रमण के चलते मौत के मामले सामने आए हैं. मंत्रालय की ओर से इन 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की सूची जारी की गई है. साथ ही यहां की सरकारों और प्रशासनिक अमले को कोरोना की घातक स्थिति पर नियंत्रण के लिए अगाह किया है. इस सूची के टॉप-10 राज्यों व यूटी में सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ का नाम भी शुमार है. चंडीगढ़ इस सूची में छठे स्थान पर है.

  1. 10 लाख की आबादी पर कोरोनो से मौत के मामले में चंडीगढ़ ने पंजाब को पीछे छोड़ा
  2. राष्ट्रीय औसत के मुताबिक देश में 10 लाख लोगों पर कोरोना से 81 लोगों की दर्ज की गई मौत
  3. चंडीगढ़ में 10 लाख लोगों की आबादी पर 174 लोगों की कोरोना से हुई मौत, 10वें स्थान पर पंजाब, हरियाणा में घटी कोविड मृत्यु दर

चंडीगढ़ में 10 लाख लोगों पर कोरोना से 174 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में 10 लाख लोगों पर 174 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. जबकि चंडीगढ़ में अब तक कोरोना से 205 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से मौत की स्थिति पर अगर नजर डालें तो. देश में 10 लाख लोगों की आबादी पर 81 लोगों की कोरोना से मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Good News: भारत में जल्द शुरू होगा कोरोना वैक्सीन के दूसरे फेज का ट्रायल

पंजाब इस सूची में 10वें स्थान पर
कोरोना से मौत के मामलों में पंजाब में भी स्थिति घातक है. इस सूची में पंजाब 10वें स्थान पर है. पंजाब में 10 लाख लोगों पर 131 लोगों की मौत दर्ज की गई है. पंजाब से भी ज्यादा चंडीगढ़ में कुल आबादी पर कोरोना से मौत के मामले सामने आए हैं.

चंडीगढ़ में अब तक कोरोना की स्थिति
- शहर में अब तक सामने आए कुल पॉजिटिव केस-13,532
- शहर में अभी तक कोरोना से हुई कुल मौत-205
- शहर में एक्टिव कोरोना पेशेंट-974
- शहर में अब तक कितने लोगों का हो चुका है कोरेाना टेस्ट-93,420
- शहर में अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीज-12,352

स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर से जारी सूची- जानिए राज्य व यूटी 10 लाख लोगों पर कितने लोगों की मौत.

पुडुचेरी 403
महाराष्ट्र 335
गोवा 331
दिल्ली 317
लद्दाख 225
चंडीगढ़ 174
कर्नाटक 152
तमिलनाडु 135
अंडमान एवं निकोबार द्वीप 132
पंजाब 131
आंध्रप्रदेश 118
जम्मू एवं कश्मीर 100
सिक्किम 85
भारत 81

VIDEO

Trending news