मानहानि मामला: राहुल गांधी अहमदाबाद की अदालत में आज होंगे पेश
Advertisement

मानहानि मामला: राहुल गांधी अहमदाबाद की अदालत में आज होंगे पेश

अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक और इसके अध्यक्ष ने राहुल के खिलाफ याचिका दायर की है. 

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मानहानि मामले में पेश होने के लिए अहमदाबाद की अदालत में जाएंगे. अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक और इसके अध्यक्ष ने राहुल के खिलाफ याचिका दायर की है. 

इससे पहले पत्रकार और लेखिका गौरी लंकेश की हत्या के संबंध में मानहानि के मुकदमे में गांधी पिछले हफ्ते मुंबई में एक अदालत के समक्ष पेश हुए थे. पत्रकार की हत्या के लिए उन्होंने 'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा' को दोषी ठहराया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल ने एक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि 'क्यों सभी चोरों' को मोदी कहा जाता है, जिस पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा याचिका दायर की गई. मामले में 6 जुलाई को राहुल पटना की अदलात में पेश हुए थे.

कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी पर पूरे देश की विभिन्न अदालतों में आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 20 मामले दर्ज कराए गए हैं.

Trending news