CM फडणवीस बोले, 'पाटिल व दो अन्य मंत्रियों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट को भेजेंगे जवाब'
Advertisement
trendingNow1544893

CM फडणवीस बोले, 'पाटिल व दो अन्य मंत्रियों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट को भेजेंगे जवाब'

हाईकोर्ट ने सोमवार को राज्य विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष विखे पाटिल, एनसीपी से शिवसेना में शामिल हुए जयदत्त क्षीरसागर और आरपीआई (ए) नेता अविनाश महातेकर से जवाब मांगा था.

विधानसभा में इस मुद्दे पर फडणवीस ने कहा, “नोटिस प्राप्त होने के बाद हाईकोर्ट को जवाब भेजा जाएगा. हाईकोर्ट को इस मामले में सुनवाई के लिये अतिशीघ्रता महसूस नहीं हुई, इसलिये उसने जवाब के लिये चार हफ्ते का वक्त दिया है.”

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राधाकृष्ण विखे पाटिल और राज्य सरकार में दो अन्य मंत्रियों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर बंबई हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया जाएगा. अदालत ने सरकार से इस संबंध में जवाब दाखिल करने को कहा था. 

हाईकोर्ट ने सोमवार को राज्य विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष विखे पाटिल, एनसीपी से शिवसेना में शामिल हुए जयदत्त क्षीरसागर और आरपीआई (ए) नेता अविनाश महातेकर से जवाब मांगा था, जिन्हें हाल ही में फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बनाया गया था. अदालत ने मामले की सुनवाई को चार हफ्तों के लिये टालते हुए कहा था, “प्रतिवादियों (मंत्रियों) को भी याचिका पर आपत्ति जताने या अपना पक्ष रखने का मौका देते हैं.” 

विधानसभा में इस मुद्दे पर फडणवीस ने कहा, “नोटिस प्राप्त होने के बाद हाईकोर्ट को जवाब भेजा जाएगा. हाईकोर्ट को इस मामले में सुनवाई के लिये अतिशीघ्रता महसूस नहीं हुई, इसलिये उसने जवाब के लिये चार हफ्ते का वक्त दिया है.” 

Trending news