क्‍या आप जानते हैं देश में गधे की कीमत कितनी है? अब और बढ़ गए हैं दाम
Advertisement

क्‍या आप जानते हैं देश में गधे की कीमत कितनी है? अब और बढ़ गए हैं दाम

मालेगांव मेले में गधे को बेचने के लिए इस बाजार में लाया जाता है. पहले जहां यहां एक गधा 10 से 15 हजार में बिकता था, अब दाम बढ़ गए हैं. 

फाइल फोटो...

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड के मालेगांव (Malegaon) मेले में गधों का बाजार होता है, जिसमें गधों (Donkey) की खरीद-बिक्री के लिए लोग आते हैं. इस मेले में कभी 10 से 15 हजार में बिकने वाले गधे की कीमत आज बढ़कर 30 से 35 हजार रुपए तक पहुंच गई है. गधों की कम होती संख्या के कारण उनकी कीमतें बढ़ी हैं. 

मालेगांव मेले में गधे को बेचने के लिए इस बाजार में लाया जाता है. पहले जहां यहां एक गधा 10 से 15 हजार में बिकता था, अब दाम बढ़ गए हैं. 

गधे के व्यापारी गुणाजी तेलंग बताते हैं कि मैं पिछले 20 साल से गधों की बिक्री का व्यापार कर रहा हूं. जब मैंने व्यापार शुरू किया तो 5 हजार में एक गधा बिकता था. अब 25-30 हजार रुपए की कीमत है. 35 हजार का भी गधा खरीदने वाले लोग हैं. 

गधे का व्यापारी कणोजी माने बताते हैं कि कम से कम 10 हजार से 35 हजार की कीमत में गधा बिक रहा है. गधों की संख्या कम हुई है. इसी कारण गधे कि कीमत बढ़ी है. 

गधों के इस बाजार की खासियत यह है कि यहां उधार पर भी गधा खरीद सकते हैं और अगले साल मेले में इसके पैसे दे सकते हैं, या राशि समय-समय पर एक या अधिक किस्तों में व्यापारी को देते हैं.

गधे का व्यापारी कालबा माने ने बताया मैं कुछ खरीददारों को किसी भी पहचान पर गधा बेच रहा हूं. कीमत बढ़ने से खरीदार इतना पैसा इकट्ठा नहीं दे सकते हैं. ऐसे में जैसा संभव हो, वैसे कुछ लोग पैसे लाकर दे देते हैं. कुछ खरीदार ऐसे भी मिले जो इसी मेले में पैसा देकर गधा खरीद कर ले गए. 

(इनपुट- सतीश मोहिते)

Trending news