एचएस फुलका का इस्तीफा हुआ मंजूर, कोर्ट में जाने की दी थी धमकी
topStories1hindi560773

एचएस फुलका का इस्तीफा हुआ मंजूर, कोर्ट में जाने की दी थी धमकी

एचएस फुलका 2017 में पंजाब विपक्ष के नेता बने थे लेकिन कुछ ही वक्त बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

एचएस फुलका का इस्तीफा हुआ मंजूर, कोर्ट में जाने की दी थी धमकी

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के विधायक रहे एच.एस फुलका का इस्तीफा विधानसभा के स्पीकर द्वारा मंजूर कर लिया गया है. विधानसभा स्पीकर राणा केपी ने शुक्रवार को एच.एस फुलका का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. आपको बता दें, इससे पहले एच.एस फुलका ने विधानसभा स्पीकर राणा केपी को खत लिख कर उनका इस्तीफा मंजूर करने का अनुरोध किया था और साथ ही चेतावनी भी दी थी कि यदि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होता तो उन्हें मजबूरन सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा. गौरतलब है कि एच.एस फुलका ने 8 अक्टूबर 2018 को अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. 


लाइव टीवी

Trending news