7 बच्चों के माता-पिता का आरोप- काफी समय से पादरी कर रहा था यौन शोषण, गिरफ्तार
topStories1hindi549566

7 बच्चों के माता-पिता का आरोप- काफी समय से पादरी कर रहा था यौन शोषण, गिरफ्तार

सात बच्चों के माता-पिता की शिकायत के अनुसार, पादरी काफी समय से बच्चों का यौन शोषण कर रहा था. बॉयज होम का संचालन पादरी की देखरेख में होता था.

7 बच्चों के माता-पिता का आरोप- काफी समय से पादरी कर रहा था यौन शोषण, गिरफ्तार

कोच्चि: यहां एक ब्वॉयज होम में बच्चों के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने व उनका शोषण करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किए गए पादरी को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पल्लुरूथी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि पेरूम्पडम बॉयज होम के निदेशक जॉर्ज उर्फ जेरी (40) को बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, "बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर पादरी को उठा लिया गया और रविवार को उसकी गिरफ्तारी हुई."


लाइव टीवी

Trending news