चांद पर जमीन खरीदने का झांसा दिया, 50 हजार का चूना लगाया
topStories1hindi488801

चांद पर जमीन खरीदने का झांसा दिया, 50 हजार का चूना लगाया

13 साल बाद राधिका सामने आई हैं, उनके साथ हुई धोखाधड़ी और किसी के साथ ना हो ऐसी कामना कर रहीं है.

चांद पर जमीन खरीदने का झांसा दिया, 50 हजार का चूना लगाया

अरुण मेहेत्रे, पुणे : पुणे की एक महिला सायबर फ्रॉड का शिकार बन गई. करीब 13 साल पहले, यानी 2005 में एक कंपनी चांद पर जमीन बेचने का दावा कर रही थी. अमरेका से फोन भी आया, महिला ने पैसे भी भेजे. चांद पर जमीन के फोटो और उनके नाम पर जमीन खरीद के कागजात पुणे की राधिका दाते को भेजे गए. लेकीन कुछ दिनों मे ही उन्हे पता चला की ठगी हुई है. यह पूरा सौदा उन्‍होंने घरवालों से छिपाकर किया था. 2007 में घरवालों से छिपकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज की थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. 13 साल बाद राधिका सामने आई हैं, उनके साथ हुई धोखाधड़ी और किसी के साथ ना हो ऐसी कामना कर रहीं है.


लाइव टीवी

Trending news