कर्नाटक CM येदियुरप्पा ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, केरल में बचाए गए 22 हजार लोग
महाराष्ट्र के साथ ही केरल और कर्नाटक में भी भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. सेना के 1 हजार जवान बचाव और राहत कार्य में लगाए गए हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : दक्षिण के राज्यों में बारिश का कहर जारी है. महाराष्ट्र के साथ ही केरल और कर्नाटक में भी भारी बारिश जारी है. मॉनसून की इस बारिश से केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. इन इलाकों में फंसे लोगों को निकालने और उन तक मदद पहुंचाने के लिए सेना को लगाया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कर्नाटक में बाढ़ के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हुई है. राज्य में बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक 16,875 लोगों और 3010 जानवरों को 272 राहत कैंपों में पहुंचाया गया है.