सुशांत केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बिहार पुलिस के मुंबई में जांच करने पर खड़े किए सवाल
Advertisement
trendingNow1722180

सुशांत केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बिहार पुलिस के मुंबई में जांच करने पर खड़े किए सवाल

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह केस मे बिहार पुलिस की मुंबई मे जांच करने पर सवाल खड़ा किया और सीआरपीसी की धाराओं का हवाला देकर कहा है कि इस मामले में पुलिस और स्थानीय अदालत को ही संवैधानिक अधिकार हैं.

सुशांत केस: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बिहार पुलिस के मुंबई में जांच करने पर खड़े किए सवाल

मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह केस मे बिहार पुलिस की मुंबई मे जांच करने पर सवाल खड़ा किया और सीआरपीसी की धाराओं का हवाला देकर कहा है कि इस मामले में पुलिस और स्थानीय अदालत को ही संवैधानिक अधिकार हैं.

गृह मंत्री ने इसे लेकर ट्वीट किया, 'मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण कथित आत्महत्या के बारे में आरोपों की जांच शुरू कर दी है. भले ही बिहार पुलिस ने पटना में केस दर्ज किया है. लेकिन सीआरपीसी की धारा 12 और 13 के तहत इसकी जांच, पूछताछ के अधिकार स्थानीय पुलिस और अदालतों के पास हैं जिनके अधिकार क्षेत्र में, यह घटना घटी है.'

अनिल देशमुख ने आगे लिखा, 'मैं सुशांत सिंह केस को सीबीआई को सौंपने की मांग की निंदा करता हूं. राजनीतिक फायदे के लिए इस मामले का अब राजनीतिकरण किया जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस इस मामले में पेशेवर रूप से पूछताछ कर रही है और सच्चाई का पता लगाने में सक्षम है, कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.'

ये भी देखें-

Trending news