सूद अजहर के अलावा मुंबई में PUBG गेम का भी पुतला बनाया गया है, जिसका दहन भी होलिका के साथ किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली : देशभर में 21 मार्च को मनाई जाने वाले होली के त्योहार की तैयारियां पूरी हो गईं हैं. रंगों में डूबने से पहले होलिका दहन का कार्यक्रम होगा. आज शाम देश के तमाम राज्यों में होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन की तैयारियों के बीच मुंबई के वर्ली इलाके में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वर्ली में होलिका के साथ जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के पुतले को दहन किया जाएगा.
PUBG का भी होगा दहन
मसूद अजहर के अलावा मुंबई में PUBG गेम का भी पुतला बनाया गया है, जिसका दहन भी होलिका के साथ किया जाएगा. इस तरह के अनोखे होलिका दहन कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि आतंकी मसूद अजहर के पुतले को जलाने का मकसद आतंक को इस दुनिया से मिटाने का संदेश देना है.