ये हैं होली के 5 बेहतरीन भोजपुरी गाने, जो आपके कदमों को थिरकने पर कर देंगे मजबूर
Advertisement
trendingNow1508142

ये हैं होली के 5 बेहतरीन भोजपुरी गाने, जो आपके कदमों को थिरकने पर कर देंगे मजबूर

आज होली के इस त्योहार पर हम आपके लिए ऐसे चुनिंदा भोजपुरी गाने ढूंढकर लाए हैं, जिसकी धुन कान पर पड़ने के बाद आप कदमों को नाचने से नहीं रोक पाएंगें.

फोटो साभार : वीडियो ग्रैब/यूट्यूब

फागुन का महीना और होली के त्योहार के साथ भोजपुरी गानों का जो आनंद हैं, वो शायद ही कह और मिलता है. रंगों के त्योहार पर कोई भी शख्स एक बार होली का भोजपुरी गाना सुन ले तो चाहकर भी खुद को इन गानों का दीवाना होने से नहीं रोक पाता है. होली के भोजपुरी गाने के सिंगर व एक्टर को तो हर कोई पसंद करता है. पसंद भी क्यों न करें उनके गाने पर जो ठुमके लगते हैं वो किसी और गाने पर नहीं लगते. आज होली के इस त्योहार पर हम आपके लिए ऐसे चुनिंदा भोजपुरी गाने ढूंढकर लाए हैं, जिसकी धुन कान पर पड़ने के बाद आप कदमों को नाचने से नहीं रोक पाएंगें.

Trending news