अजित पवार बोले- मैं भविष्य का डिप्टी CM हूं या नहीं, इसका फैसला शरद पवार करेंगे
topStories1hindi603549

अजित पवार बोले- मैं भविष्य का डिप्टी CM हूं या नहीं, इसका फैसला शरद पवार करेंगे

शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के महागठबंधन को कुल 169 वोट प्राप्त हुए.

अजित पवार बोले- मैं भविष्य का डिप्टी CM हूं या नहीं, इसका फैसला शरद पवार करेंगे

मुंबई: शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र (Maharashtra) की महा विकास अघाडी सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) की भूमिका को असमंजस बना हुआ है. खुद अजित का कहना है कि उनके उप-मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी प्रमुख शरद पवार फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि आज बहुमत सिद्ध होने से हमारे विधायक खुश हैं. पहला पड़ाव पार कर लिया है, अब विधानसभा स्पीकर की बारी है.


लाइव टीवी

Trending news