हरियाणा : भिवानी के एक अस्पताल में पॉलिथीन बैग मे लिपटा मिला नवजात
Advertisement
trendingNow1500311

हरियाणा : भिवानी के एक अस्पताल में पॉलिथीन बैग मे लिपटा मिला नवजात

चिकित्सकों के अनुसार शिशु की हालत खराब है, फिलहाल अस्पताल प्रशाासन इस बच्चे की देखरेख में जुटा है. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में मंगलवार की सुबह स्थानीय सामान्य अस्पताल की दीवार के पास पॉलिथीन बैग मे लिपटा एक नवजात शिशु मिला . अस्पताल से मिली जानकारी में कहा गया है कि सीवरमैन ने सफाई के दौरान इस शिशु को देखा तो यह ठंड में जकड़ा हुआ था, जिसे इलाज के लिए तत्काल सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया है. चिकित्सकों के अनुसार शिशु की हालत खराब है, फिलहाल अस्पताल प्रशाासन इस बच्चे की देखरेख में जुटा है. 

अस्पतोल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8 बजे सामान्य अस्पताल में सफाई को काम करने वाले सीवरमैन गोरा सिंह को पॉलिथीन में लिपटा नवजात बच्चा मिला . उसने तत्काल इसकी सूचना अस्पताल के अधिकारियों को दी और उसे सामान्य अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. 

अस्पताल के डॉ. आशीष ने बताया कि एक दिन के इस नवजात शिशु को पॉलिथीन बैग मे लपेटकर शिशु पालने की दीवार के पास जमीन पर छोड़ा गया था. उन्होंने बताया कि शिशु लड़का है और जिस वक्त यह मिला उस समय इसका शरीर काफी ठंडा था और शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है . 

डाक्टर ने बताया कि शिशु की हालत बेहद नाजुक है और फिलहाल अस्पताल प्रशाासन इस बच्चे की देखरेख में जुट गया है.

Trending news