केरल: पीएम मोदी ने किया 13 किमी लंबे दो लेन के कोल्लम बाईपास का उद्घाटन
topStories1hindi489263

केरल: पीएम मोदी ने किया 13 किमी लंबे दो लेन के कोल्लम बाईपास का उद्घाटन

 352 करोड़ रुपये की लागत से बने बाईपास में अष्टमुडी झील पर तीन बड़े पुल हैं जिनकी कुल लंबाई 1540 मीटर है.

केरल: पीएम मोदी ने किया 13 किमी लंबे दो लेन के कोल्लम बाईपास का उद्घाटन

कोल्लम (केरल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 पर बहुप्रतीक्षित कोल्लम बाईपास का उद्घाटन किया. दो लेन का 13 किलोमीटर लंबा बाईपास केरल के अलापुझा और तिरूवनंतपुरम जिलों के बीच यात्रा के समय में कटौती करेगा और इससे कोल्लम शहर में वाहनों की भीड़भाड़ कम होने की संभावना है.  352 करोड़ रुपये की लागत से बने बाईपास में अष्टमुडी झील पर तीन बड़े पुल हैं जिनकी कुल लंबाई 1540 मीटर है.


लाइव टीवी

Trending news